उपमंडल के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र भुटली-मानल का ताला टूटने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई है। इसके बाद जो हुआ, वो बेहद रोचक है। भीतर के मंजर ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के ऐसी पोल खोल दी कि वीडियो वायरल हो गया। केंद्र के भीतर का मंजर देख पुलिस भी इस सोच में है कि चोर क्या ले जाते। लिहाजा कार्रवाई को लेकर पुलिस ने सिर पकड़ लिया है।
20 फरवरी के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता केंद्र पहुंची तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, कागज इधर-उधर बिखरे पड़े थे। घटना के बाद सामने आए स्वास्थ्य उपकेंद्र में जगह-जगह फैली गंदगी व जर्जर छत का वायरल वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा में है। मिली जानकारी के अनुसार यहां बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण इसी जर्जर भवन के बाहर ही होता था, जिसके चलते यहां सफाई नहीं हुई। पुलिस जांच के मुताबिक पुराने नल के अलावा कुछ भी चोरी नहीं हुआ। संभवतः चोरों को कोई भी वस्तु काम की नहीं लगी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की शिकायत मिलने के बाद नौहराधार चौकी के पुलिसकर्मी घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। मामले की तहकीकात जारी है।
स्वास्थ्य खंड अधिकारी संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि इस बारे में पुलिस को जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के 25 एचएससी में हेल्थ वर्कर के 43 पद खाली है। भुटली मानल सहित 18 केंद्रों में महीने में एक दिन अन्य जगह से कर्मचारी भेजे जाते हैं। गौरतलब है कि करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल है। उपमंडल संगड़ाह में गत वर्ष करीब 9 करोड़ की लागत से बने हॉस्पिटल में भी एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने व स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों के चलते क्षेत्रवासियों में सरकार व विभाग के प्रति नाराजगी है।