आरबीआई द्वारा रेपो रेट में वृद्धि का बाजार पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला और शेयर मार्केट ने अपनी बढ़त बनाए रखी.
बाजार के जानकारों के अनुसार, अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो सेंसेक्स 60,000 अंकों के स्तर को पार कर सकता है. ऐसे में ब्रोकरेज ने लंबी अवधि के निवेशकों को 4 शेयरों में निवेश की सलाह दी है जिनसे उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आइए इनके बारे मे
मणप्पुरम फाइनेंस- ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने इसे 125 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों की मौजूदा कीमत 108.15 रुपये है और ये शुक्रवार को 6.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
रिलायंस इंडस्ट्रीज- प्रभुदास लीलाधर ने इस इस शेयर को 3165 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार, इस कंपनी की हर क्षेत्र में अच्छी पकड़ के कारण यह उनका पसंदीदा शेयर है. रिलायंस के शेयरों की कीमत 2,534 रुपये है और शुक्रवार को ये 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
मैक्स फाइनेंशियल सर्विस- एक अन्य ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने इसे 1020 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. इसकी कीमत फिलहाल 820 रुपये है और शुक्रवार को यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.