प्रकृति ने धरती पर हर जीव को सुरक्षित रहने के लिए और जीवित बचे रहने के लिए कई ऐसे हुनर दिए हैं जिनकी मदद से वो इस धरती पर अपने अस्तित्व को बचा सकते हैं. बचाव के इन तरीकों में सबसे खास होता है उनके शरीर की बनावट. कई जीवों का शरीर और रंग उन्हें छुपने में मदद करता है तो कई अपने आकार या रंग के चलते अपने शिकार को आसानी से पकड़ लेते हैं. हाल ही में एक सांप (Can you spot snake on forest floor photo) की बनावट ने सभी को हैरान किया जो किसी डंडी की तरह लग रह है.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan, IFS) अक्सर जानवरों से जुड़े चौंकाने वाले वीडियोज और फोटोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो (Snake camouflage level) शेयर की है जिसमें कई लकड़ियां, पत्थर (spot snake among twigs and stone) और कुछ पत्ते जमीन पर पड़े नजर आ रहा है. देखने से तो लग रहा है कि ये किसी जंगली इलाके की खींची गई फोटो है मगर इसमें एक और खास चीज है जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा.
लकड़ियों के बीच नजर आया सांप?
फोटो में खास चीज है एक सांप. क्या आप अभी तक उसे खोज पाए? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं लेकिन अगर आप नहीं खोज पाए तो चलिए हम आपको बताते हैं. अगर आप फोटो के बीचोंबीच देखेंगे तो पत्थर और लकड़ी पर आपको गोल आकार में एक सांप नजर आएगा. उसकी पूंछ फोटो की निचली तरफ है और मूंह ऊपर की तरह. एक बार को आप उसका शरीर तो पहचान लेंगे मगर उसका सिर लकड़ी के साथ इस तरह से मिल गया है कि वो समझ में ही नहीं आ रहा है. परवीन ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि इस सांप को मॉक वाइपर कहते हैं. ये ज्यादा जहरीले नहीं होते मगर छलावरण की शक्ति इनमें कमाल की होती है.
हाथ-पांव नहीं, हौसले के बल पर ज़िंदगी जी रही है महिला!