सोलन व्यापार मंडल के पदाधिकारी शहर के सभी बाज़ारों में जा कर व्यापारियों से मिल कर उनकी परेशानियों को भी दूर करने का प्रयास कर रहे है | सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने लक्क्ड़ बाज़ार का दौरा किया | वहां के व्यापारियों की मांग थी कि बाज़ार की सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है और राहगीर आते जाते समय सड़क खराब होने के कारण गिर रहे है कई राहगीर गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है जिसके चलते सोलन व्यापार मंडल ने तुरंत संज्ञान लिया और नगर परिषद के अधिकारियों से मिल कर सड़क की मुर्रमत की बात भी कहीं और उनके आग्रह पर आज सड़क रिपेयर का काम आरम्भ कर दिया जिसकी वजह से लक्क्ड़ बाज़ार के व्यापारियों में ख़ुशी की लहर देखी जा रही हैं |
इस मौके सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताय कि अनलॉक होने के बाद व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी सोलन के व्यापारियों से मिल कर उनकी मांगों को प्रशासन तक न केवल पहुंचा रहे है बल्कि उसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि लक्क्ड़ बाज़ार के व्यापारी सड़क की खराब हालत को लेकर काफी दुखी थे इस मांग को नगर परिषद के समक्ष रखा गया और आज सड़क का कार्य आरम्भ करवा दिया गया है | उन्होंने कहा कि सोलन व्यापार मंडल का लक्ष्य सोलन के व्यापारियों की आवाज़ जिला प्रशासन तक पहुंचा रहा है ताकि उन्हें किसी भी तरह से असुविधा का सामना न करना पड़े |