लगातार तीसरे हफ्ते शेयर मार्केट में तेजी, बढ़त में खुले बाजार, निफ्टी 17,200 के ऊपर

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी देखने को मिल रही है. आज सप्ताह के पहले दिन घरेलू मार्केट की ओपनिंग हरे निशान में हुई है. सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की तेजी के साथ 57780 के आस-पास ओपन हुआ है. वहीं, निफ्टी लगभग 60 अंकों की बढ़त के साथ 17,200 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी में मात्र 60 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.

निफ्टी में M&M, Cipla, Hindalco Industries, Tata Steel और Power Grid Corp टॉप गेनर दिख रहे हैं. वहीं, Sun Pharma, Britannia Industries, TCS, Tech Mahindra और HUL लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज ऑटो सेल्स के नंबर आने है. अच्छे नंबरों के अनुमान को देखते हुए आज ऑटो स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है.

क्रूड ऑयल
क्रूड ऑयल की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड अभी 102 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. पिछले दो दिन में इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. दो दिन पहले ये 107 डॉलर के आस-पास नजर आ रहा था. ओपक की होने बैठक के मद्देनजर इसमें गिरावट देखने को मिल रही है.

ऑटो सेक्टर
ऑटो सेक्टर में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज ऑटो सेल्स के बिक्री के आंकड़ें आएंगे लिहाजा ऑटो स्टॉक्स नबंर पर रिएक्ट करेंगे. अच्छी बिक्री के साथ आगे बिक्री में तेजी और अच्छे बुकिंग नंबर की वजह से ऑटो स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही ह. मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा, हीरो जैसे लगभग सभी ऑटो स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही है. एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर बुलिश हैं.

बाजार खुलने के कुछ देर बाद मार्केट में मूमेंटम आता दिख रहा है. यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब मार्केट में तेजी दिख रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट अब महंगाई लेवल को पीक मान चुका है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशी निवेशक फिर खरीदारी कर रहे हैं. लिहाजा मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है.