भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने लड़कियों के कपड़ों पर विवादित टिप्पणी की है. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा जैसी लगती हैं. कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेताजी के बयान पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों पर की टिप्पणी
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर ये विवादित बयान दिया. वो इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. कैलाश विजयवर्गीय ने पहले नशे में डूबे नौजवानों पर बयान दिया.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं जब रात को बाहर निकलता हूं तो नौजवानों को, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि उतरकर इन्हें 5-7 ऐसे लगाऊं कि नशा उतर जाए. सच में कहता हूं, भगवान की कसम खाकर कहता हूं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा.’
इसके बाद उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर टिप्पणी की. विजयवर्गीय ने कहा, ‘लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं. अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता. बिल्कुल शूर्पणखा लगती है. सच में अच्छे सुंदर भगवान ने शरीर दिया है. ज़रा अच्छे कपड़े पहनो यार.’
विजयवर्गीय ने लोगों से अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की अपील की. उन्होंने ये भी कहा कि नशे से आजकल के नौजवान और बच्चे बहुत प्रभावित हो रहे हैं और ये बहुत बड़ी चिंता का विषय है.
जनता की प्रतिक्रिया
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. कुछ लोगों ने उनके बयान को सही ठहराया और कहा कि लड़कियों को सलीके कपड़े पहनने चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध किया.
नेताजी के बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.