पटना. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से राजनीतिक घटनाक्रम का चक्र तेजी से घूम रहा है. प्रदेश में NDA सरकार के पतन के बाद से बीजेपी नेता सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर हैं. जेडीयू के अन्य नेता भी भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार तुष्टिकरण की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश में उद्योग धंधे स्थापित हो रहे थे, लेकिन RJD का नाम सुनते ही सब खत्म हो गया. नित्यानंद राय ने कहा कि अब तो सीएम नीतीश के चेहरे की मुस्कुराहट भी चली गई है.
बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के कान में जहर डाल दिया है. भाजपा नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार को बर्बाद कर दिया. बिहार में तांडव हो रहा है और सीएम नीतीश के चेहरे की मुस्कान चली गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश की राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. राजधानी पटना में भी पिछले कुछ दिनों में कई गंभीर आपराधिक घटनाएं हुई हैं. पटना में सोमवार शाम को हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं, मंगलवार सुबह को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग को तलवार से काट दिया गया.
छात्रों पर हमले की निंदा
नित्यानंद राय ने CTET और BTET पास अभ्यर्थियों पर किए लाठीचार्ज पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार से तिरंगा लिए छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया वह निंदनीय है. तिरंगा का अपमान किया गया है.’ बता दें कि सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन किया था. इस दौरान उनपर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया था. एडीएम केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पर लगातार डंडे बरसाते रहे. इस वीडियो के वायरल होने पर हर तरफ इसकी आलोचना होने लगी.
केंद्रीय मंत्री ने उठाया विष्णुपद मंदिर का मामला
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विष्णुपद मंदिर मामले पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विष्णुपद मंदिर में मर्यादा को तार-तार किया गया है. बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री इसराइल मंसूरी भी मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचे थे. विष्णुपद मंदिर में मुस्मिल के प्रवेश करने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है.