लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर बोले अनुपम खेर-राजनीति में आने के सवाल का भी दिया जवाब

शिमला. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ चल रहे बॉयकॉट अभियान पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने बड़ा बयान दिया है. हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि हर रोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलता है. सबको अभिव्यक्ति की आजदी है. इससे पहले भी बायकॉट होता था, लेकिन जो फिल्म अच्छी होती है, वो अपना रास्ता ढूंढ लेती हैं. उन्होंने कहा कि मैं आमिर खान की इज्जत करता हूं.

अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीर फाइल्स के खिलाफ भी अभियान चला, लेकिन फिल्म बहुत ज्यादा कामयाब हुई. कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग पर उन्होंने कहा कि वहां पर पिछले 50 सालों से टारगेट किलिंग चल रही है. शिमला प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अनुपम खेर ने बातें कहीं. उन्होंने एक बार फिर से राजनीति में आने से इनकार कर दिया. इस दौरान अनुपम खेर ने शिमला में बिताए अपने दिनों को याद किया और कुछ किस्से भी सांझा किए राजनीति में आने की खबरों पर अनुपम खैर ने जवाब दिए और राजनीति में आने से इंकार किया.इससे पहले, शिमला में एलुमनी मीट के दौरान अनुपम खेर शिमला शहर को लेकर यादों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एचपीयू के इतिहास में ये पहला मौका है कि आज 38 फीसद अंक लेने वाले का इतना स्वागत हुआ. शिमला जैसे छोटे शहर ने मुझे सपने दिखाना शुरू किया. अनुपम खेर ने स्कूल कॉलेज के दिनों को याद किया. एचपीयू से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. एक्टर बनने का ऑडिशन देने के लिए अपनी मां के मंदिर से 108 रुपये चुराए. 8 रुपये वापस रख दिए थे. मां-बाप और देश के प्रति प्यार सबसे जरूरी. अनुपम ने कहा कि यहां जो सम्मान मिला, इससे पहले कहीं इतना सम्मान नहीं मिला. ये मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान है.