मारुति सुजुकी का भारतीय बाजार में अगला बड़ा लॉन्च ऑल्टो K10 का न्यू-जेनरेशन वर्जन होगा. नई 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को 18 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा. आधिकारिक शुरुआत से पहले कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक की एक्सटीरियर और इंटीरियर इमेज अब ऑनलाइन लीक हो गई हैं.
हैचबैक में चिकनी बॉडी लाइन, व्हील कैप के साथ स्टील रिम, और बहुत कुछ है. इसे कुल छह कलर शेड्स में पेश किया जाएगा. अंदर की तरफ, नई ऑल्टो K10 में एक साधारण डैशबोर्ड लेआउट के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन मिलता है.
डैशबोर्ड के सेंटर में स्तर पर एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आएगा. एस-प्रेसो की तरह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है और नए फीचर्स जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी देखने को मिलेंगे.
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में एक अपडेटेड K-Series 1.0-लीटर इंजन होगा, जो नए S-Presso में भी अपना काम करता है. यह इंजन 65.7 बीएचपी और 89 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) के साथ जोड़ा गया है.
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को चार मॉडल एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ में लॉन्च किया जाएगा. इसका मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso से होगा.