लोकल ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं मिलती, बंदे ने सोने का जुगाड़ बना लिया!

Viral Photo Of Man Sleeping On Luggage Rack : यह तस्वीर Reddit यूजर ने शेयर की और कैप्शन में लिखा- सच बोल रहा हूं कि इससे थोड़ी जलन हो रही है! बता दें, इस तस्वीर को अबतक सैकड़ों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं, और इसे देखकर मुंबईकर भी सोच में पड़ गए हैं!

desi jugaad: man sleeping on luggage rack of mumbai local train pic goes viral on social media
लोकल ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं मिलती, बंदे ने सोने का जुगाड़ बना लिया!
मुंबई की लोकल ट्रेन अपनी गर्दी (भीड़) के लिए दुनियाभर में मशहूर है। चाहे महिलाएं हों या फिर पुरुष और नौजवान, मुंबई की लोकल में चढ़ना सबके लिए टास्क से कम नहीं। जी हां, मुंबई के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए मुंबईकर लोकल ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं। तभी तो लोकल ट्रेन ‘मुंबई की लाइफ लाइन’ भी कहलाती है। लेकिन भैया… मुंबई की लोकल में सिर्फ बैठने और खड़े होने की जगह होती है। बहुत से लोग सीट पर ही किसी तरह झपकी ले लेते हैं। लेकिन भैया… एक बंदे ने लोकल ट्रेन में नींद लेने का ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि उसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई!

नींद न देखे टूटी खाट…

नींद न देखे टूटी खाट...

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक युवक लोकल ट्रेन के कोच में सामान (Luggage) रखने वाली जगह पर लेटा है। उसने जींस और टी-शर्ट पहनी है। जबकि आंखों को शर्ट और नीले रंग के कपड़े से ढक रखा है। वो एकदम सावधान की मुद्रा में लेटा है, जिससे साफ पता चल रहा है कि सामान रखने वाले रैक पर सोना भी एक कला है। वहीं अन्य यात्रि इस युवक को देखकर शॉक्ड हैं। जैसे आप और हम हैं! लेकिन भैया… बंदे ने बता दिया कि ‘नींद न देखे टूटी खाट’ वाली कहावत यूं ही नहीं बनी।

‘थोड़ी जलन हो रही है…’

थोड़ी जलन हो रही है...

यह तस्वीर Reddit परu/Radiant_Commercial56 नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा था- सच बोल रहा हूं कि इससे थोड़ी जलन हो रही है! बता दें, इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। साथ ही, यह तस्वीर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर की गई, जिसे देखकर मुंबईकर भी सोच में पड़ गए।

सस्ता स्लिपिंग कोच…

सस्ता स्लिपिंग कोच...

इस तस्वीर को देखने के बाद तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने बंदे को सामान वाले रैक पर सोता देख कहा कि कहां से आते हैं ये लोग। जबकि कुछ ने इसे सस्ता कोच कह दिया। वहीं एक दो यूजर्स ने लिखा- यह रिस्की है। वैसे आपका क्या विचार है इस भाई के देसी जुगाड़ पर? अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखें। बता दें, यह तस्वीर पहले भी इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है।