सोलन में पार्किंग की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है | जिसकी मुख्य वजह शहर में वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या है | अब तो शहर में यह आलम हो चुका है कि निजी और सरकारी सभी पार्किंग हमेशा भरी रहती है और जिसकी चलते शहर वासी अपनी कीमती गाड़ियां सड़कों पर खड़ा करने को मजबूर है | पार्किंग न होने का असर सोलन के व्यसाय पर भी पड़ रहा है क्योंकि जो व्यक्ति दूर से अपने वाहन में खरीददारी करने के लिए बाज़ार आता है उसे वाहन खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिलता | जिसकी वजह से मजबूरन उसे बिना खरीददारी किए बिना ही वापिस लौटना पड़ता है | इस लिए शहर वासियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सोलन नगर निगम बनते ही पार्किंग की समस्या को प्राथमिकता के तौर पर हल करना चाहिए |
रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन में कार तो दूर की बात है दोपहिया वाहन खड़ा करने के लिए भी बेहद मुशक़्क़त करनी पड़ती है | उन्होंने कहा कि अगर कोई ग्राहक थोड़े समय के लिए दोपहिया वाहन भी खड़ा करता है तो उसका तुरंत चालान काट दिया जाता है | जिसकी वजह से अब ग्राहक बाज़ार में भी आने से डरता है | उन्होंने कहा कि सोलन में कई प्रस्तावित पार्किंग है जिनका कार्य पिछले काफी समय से अटका पड़ा है | पार्किंग न होने की वजह से जहाँ इसका असर ग्राहकों पर पड़ा है वहीँ उनका व्यवसाय भी लगातार कम होता जा रहा है | इस लिए वह जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि वह शहर में जल्द पार्किंग का निर्माण करवाएं ताकि लोग बिना संकोच के शहर में वाहन ले कर आ सकें |
2020-10-31