भाजपा में शामिल हुए विधायक पवन काजल और लखविन्दर राणा के कांग्रेस पार्टी छोडने पर राजनीतिक बयान सामने आ रहे है. हमीरपुर में कांग्रेस प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बयान दिया है कि दोनों विधायकों की पृष्टभूमि भाजपा की रही है. इसलिए वह अब अपने घर वापिस गए है. साथ ही सुक्खू ने दुख जताते हुए कहा कि तीन माह बाद कांग्रेस सरकार बनने पर दोनों ही विधायकों को पार्टी अहम ऑहदे देने वाली थी.
हमीरपुर में कांग्रेस प्रचार समिति अध्यक्ष एवं विधायक नादौन सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस छोड कर जाने वाले दोनों विधायकों को सरकार बनने पर अहम पद मिलना था. लेकिन अचानक मन विचलित होने के चलते पार्टी छोडी है.
उन्होंने कहा कि 2017 में पहली बार पवन काजल ने चुनाव लडा था व लखविन्दर राणा ने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडा था. बल्कि उनको कांग्रेस ने वर्किग प्रेजीडेंट भी बनाया था. लेकिन दोनों ही भाजपा पार्टी की पृष्टभूमि से निकल कर आए थे. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वच्छ छवि के लोगो को आगे लाएंगे.