उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2022 आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को समर्पित होगा। इस कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके साथ-साथ जिले के सभी उपमंडलों में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शाहबाद उपमंडल में विधायक रणधीर सिंह गोलन ध्वजारोहण करेंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में 15 अगस्त 2022 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। शाहबाद में भी उपमंडल स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन अनाज मंडी में किया जाएगा। स्मारक पर शहीदों को श्रृद्घाजंलि देने के उपरांत कार्यक्रम स्थल में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस वर्ष परेड में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्कूली विद्यार्थियों टुकडिया शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को होगी और इससे पहले सभी स्कूली विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां अपने-अपने स्कूलों में करेंगे।