शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने भाजपा नेता राजेश कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि , विधायक धनीराम शांडिल की ,बढ़ती लोकप्रियता से, भाजपा नेता राजेश कश्यप ,पूरी तरह से बौखला गए है। यही वजह यही , वह कांग्रेस विधायक प्राथमिकता के कार्यों का ही शिलान्यास कर रहे है। अंकुश ने कहा कि , विधायक सोलन के विकास के लिए लगातार प्रयास रत है लेकिन भाजपा सरकार उनके कार्यों में लगातार रोड़े अटका रही है। जो भी विकास कार्य उनके द्वारा आरम्भ किए थे उन कार्यों को लगातार लटकाया जा रहा है। सोलन का बायपास , सोलन की पार्किंग और चम्बाघाट से सोलन के लिए पैदल मार्ग उसका जीता जागता उदाहरण है। इन अटके हुए कार्यों से सोलन की जनता बेहद परेशान है।
अंकुश सूद ने यह भी कहा कि विधायक धनीराम शांडिल सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे है। जिसकी वजह से वह एक लोकप्रिय विधायक स्थापित हो रहे है। यह बात भाजपा नेता राजेश कश्यप पचा नहीं पा रहे है। यही वजह है कि वह बौखलाहट में उन योजनाओं की आधार शिला भी रख रहे है जो कि , विधायक प्राथमिकता की है। जिसका शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक वर्ष पहले कर चुके है। उन्होंने कहा कि नौणी पंचायत में पिछले कल वहां के उपप्रधान को बिना बताए राजेश कश्यप द्वारा यह शिलान्यास किया गया। जो कि बेहद निंदनीय है। अंकुश ने कहा कि अगर राजेश कश्यप ट्रांसपोर्ट नगर , अस्पताल , पार्किंग और बायपास के लिए कुछ कदम उठाते और उन्हें सिरे चढ़ाने के लिए सरकार को बाध्य करते तो सोलन की जनता को राहत मिलती लेकिन वह केवल दिखावा करने में विश्वास रखते है। जिसका जवाब आने वाले समय में सोलन की जनता उन्हें देने को तैयार है।