आपने शेर-चीता जैसे जीवों को तो बकरी या भेड़ जैसे जीवों का शिकार करते देखा होगा. ये प्रकृति का नियम है कि कमजोर जीव अक्सर ताकतवर के सामने शिकारी बन जाता है मगर क्या आपने कभी किसी पक्षी द्वारा बड़े जीव का शिकार होते देखा है?
आप सोचेंगे कि आखिर पक्षी कैसे बड़े जीवों पर हमला कर सकते हैं, मगर इन दिनों एक वीडियो (eagle attack goat viral video) सामने आया है जिसमें एक बाज, बकरी पर हमला कर रहा है. हैरानी की बात ये है कि ये कोई मामूली बाज नहीं, बल्कि एक विशाल चिड़िया (Big eagle fight goat on hill video) है.
न्यूज18 हिन्दी की सीरीज ‘Wildlife Viral’ के तहत हम आपके लिए लेकर आते हैं हैरान करने वाले जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज. इन वीडियोज (wildlife videos) में आपको पता चलता है कि जंगल का एक नियम है, जो सबसे मजबूत और अंत तक टिके रहने की शक्ति रखता है, वही बाजी मारता है, फिर ये फर्क नहीं पड़ता है कि वो ताकतवर जीव है या फिर कमजोर. ऐसा ही कुछ इस वीडियो (eagle goat video) में देखने को मिल रहा है जिसमें एक बाज, बकरी का शिकार करने की फिराक में है.
आप सोचेंगे कि बाज कैसे बकरी का शिकार कर सकता है. जब आप वीडियो देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये कोई आम सा बाज नहीं है, ये बेहद विशाल है और इसके पंख भी काफी बड़े और फैले हुए हैं. पक्षी इतना बड़ा है कि वो अपने पंजों और चोंच से पहाड़ी बकरी पर लगातार हमला करता जा रहा है. वो पहाड़ से भागने की कोशिश कर रहा है तो बाज भी उसके पीछे-पीछे लगा हुआ है. दूसरी बकरी अपने साथी को बचाने की कोशिश में लगी है मगर उसके बावजूद भी वो अपनी जान नहीं बचा पा रहे हैं. मगर अंत में जब भागते-भागते वो ढलाने से नीचे उतरते हैं तो बाज की पकड़ छूट जाती है और वो जमीन पर गिर जाता है और इसी चक्कर में बकरी अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाती है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने लिखा कि ना ही बाज ने हार मानी और ना ही बकरी ने. वहीं एक शख्स ने तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक बाज इंसान के बच्चे को अपने साथ ले जाता नजर आ रहा है. हालांकि, किसी ने बताया कि बच्चे को उठाकर ले जाने वाला वीडियो सही नहीं है. एक शख्स ने हैरानी जताई कि आखिर चील को ऐसा कैसे लगा कि वो इतने भारी जीव को अपने साथ उठाकर लेती जाएगी.