डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के चारों कॉलेजों के बागवानी और वानिकी के छात्रों ने विश्व छात्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक वेबिनार में भाग लिया। वेबिनार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थागत विकास परियोजना के तहत आयोजित किया गया था।
वेबिनार का विषय ‘अनुशासन का अनिवार्य सिद्धांत’ रहा। इस अवसर पर मेजर जनरल आर एस मान (सेवानिवृत्त) अतिथि वक्ता रहे। उन्होनें जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बात की। मेजर जनरल मान ने आर्मी में सेवा की अवधि से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। आत्म-सम्मान, नेतृत्व, समय प्रबंधन, संगठित जीवन, आदत बनाने आदि जैसे विषयों पर चर्चा की गई। छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया था जहाँ छात्रों के जीवन में अनुशासन के महत्व पर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा, संस्थागत विकास परियोजना टीम के सदस्य, संकाय ने भी वेबिनार में भाग लिया।
इससे पहले, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने एक वीडियो संदेश में छात्रों को इस अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम के जीवन से सभी को, खासकर छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने छात्रों से जीवन में डॉ कालम द्वारा बताए गए सिद्धांतों का अनुसरण करने का आग्रह किया। डॉ कलाम के जन्मदिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।