भोपाल. देश के सबसे बड़े न्यूज चैनल नेटवर्क NEWS 18 का प्रतिष्ठापूर्ण समारोह राइजिंग मध्य प्रदेश आज भोपाल में हो रहा है. इसमें देश की राजनीति, व्यापार, उद्योग, मनोरंजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होकर विकास की दिशा और दशा के बारे में चिंतन-मंथन कर रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत हुई आदिवासी बहुत प्रदेश के लोकप्रिय भगोरिया नृत्य से.
उसके बाद मंच पर सबसे पहले आए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा. उन्होंने राइजिंग मध्यप्रदेश के लिए नेटवर्क 18 ग्रुप को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा मध्य प्रदेश शाइनिंग भी हो रहा है. बीमारू राज्य की कैटेगरी से निकल कर अब विकसित राज्य हो गया है. ये सब पीएम मोदी के देश में कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता के काऱण संभव हो पाया. इसके पीछे पूरा बीजेपी संगठन भी मजबूती से खड़ा हुआ है.
महामंच राइजिंग मध्य प्रदेश भगोरिया नृत्य के साथ शुरू हुआ. इसके बाद मंच पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस केवल छल-कपट की राजनीति करती है. इसलिए सिमट रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मूल मंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है. बीजेपी कार्यकर्ता 24 घंटे काम करता है. मध्य प्रदेश बीमारू से विकसित राज्य बना. विकास हमारी सरकार का मूल आधार.
हर कार्यकर्ता शुभंकर
वी डी शर्मा ने हाल ही में हुए पंचायत और निकाय चुनाव में बीजेपी की सफलता के लिए एमपी के सभी नागरिकों पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत का ही फल है कि पहली बार इतने नीचे स्तर तक इतने प्रचंड बहुमत से जीतकर आए. हमारा संगठन मजबूत है. हम कोई भी चुनाव जीतें. हम अपने काम की शुरुआत उन वादों पर अमल से करते हैं जिनके दम पर हमने चुनाव जीता है. इसलिए चौबीसों घंटे संगठित तरीके से काम करते हैं. हमने तीन बिंदुओं पर फोकस किया.बूथ मजबूत. कार्यकर्ता को एक्टिव किया और 95 बूथ डिजिटल बूथ बनकर आधुनिक तकनीक के साथ हमने काम किया. नेतृत्व का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत का हमें फल मिला.
जोड़तोड़ की राजनीति
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर लग रहे जोड़ तोड़ की राजनीति के आरोप से इंकार किया. उन्होंने कहा- इस लोकतंत्र में सबको राह और पार्टी चुनने का अधिकार है. चाहें वो किसी दल, समाज, संगठन में हो. बीजेपी तोड़ने नहीं जोड़ने का काम करती है. पीएम मोदी ने राजनीति की नयी संस्कृति को जन्म दिया. इसलिए लोगों का विश्वास पार्टी के प्रति पैदा हुआ है. जिन्हें लगता है कि हम बीजेपी में हम रहकर कुछ काम कर सकते हैं वो यहां आते हैं. ऐसे लोगों का हमेशा स्वागत है.
क्या ह्रदय परिवर्तन?
वी डी शर्मा ने याद दिलाया कि सड़क, पानी, शिक्षा, भ्रष्टाचार में एमपी का क्या हाल था 2003 में. उसके बाद बीजेपी सरकार बनी और उसने एमपी को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया. कमलनाथ की 15 महीने में कांग्रेस सरकार में फिर वही दौर शुरू हो गया था. एमपी को दुरावस्था से बचाने के लिए जिन लोगों ने प्रयास किया उन्होंने बीजेपी का साथ अपना. उनके प्रयास से प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनी. हमारी सरकार का मूल आधार विकास है. हमने एमपी को बचाने का प्रयास किया. जो लोग विकास के लिए एमपी के लिए काम करना चाहते हैं उनका स्वागत है.
चुनाव में असली खुशी किसे
नगर निकाय चुनाव में हर पार्टी अपनी सफलता पर खुश है. लेकिन सच में असली सफलता किसे मिली. इसके जवाब में वी डी शर्मा ने कहा- पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विश्वास-सबका प्रयास मंत्र दिया है. अगर ग्वालियर सहित 5 जगह हम नगर निगम में महापौर का चुनाव भले ही हारे लेकिन बीजेपी के पार्षद पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा जीते. पंचायत, जनपद, जिला, नगर परिषद पालिका और निगम में हम प्रचंड बहुमत से जीत कर आए. हमें इन परिणामों से बहुत संतुष्टि है.
शिव और विष्णु की जोड़ी क्या कमाल करेगी
शिव और विष्णु की जोड़ी 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या कमाल करेगी इस पर शर्मा ने कहा- संगठन के खेवनहार पर कहूं कि हम टीम स्प्रिट से काम कर रहे हैं. 2018 के तत्काल बाद 2023 की तैयारी शुरू हो गयी थी. बीजेपी व्यक्ति पर आधारित संगठन नहीं है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. बूथ पर आधारित चुनाव हम लड़ते हैं. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे उज्जवला, आय़ुष्मान योजना को बूथ स्तर तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य था. संगठन का कार्यकर्ता जमीन स्तर पर योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहा है. हम 2023-24 पर हम इसी आधार पर चुनाव लड़ेंगे.
विपक्ष कहां है
कांग्रेस के हालात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- लोकतंत्र में अगर सामने विपक्ष हो तो और आनंद आता है. लेकिन कांग्रेस छल कपट की राजनीति करती है. हम 51 फीसदी वोट हासिल करने के लक्ष्य से काम करेंगे. हमने हाल के चुनाव में उससे बेहतर वोट परसेंट हासिल किया. कमलनाथ घर घर जाने का अभियान करने का कहते हैं लेकिन गाड़ी से नहीं उतरते. हमारा नेतृत्व ऐसा है कि पीएम मोदी दो कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली. शिवराज चौबीसों घंटे काम करते हैं. हमारी सरकार और संगठन मिलकर काम करते हैं. यही हमारी ताकत है.
हिंदू-मुसलमान की राजनीति
वी डी शर्मा ने हिंदू मुसलमान की राजनीति करने की बात से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा हम लोग ग्रीन शहर-क्लीन का संकल्प लेकर चुनाव में उतरे थे. हमारा एजेंडा विकास का था. हमने काम के आधार पर चुनाव लड़ा. बीजेपी सिर्फ विकास के मुद्दे पर काम करती है. इंदौर इसका श्रेष्ठ उदारहरण है. हम विकास के एजेंडे पर काम करते हैं. हमने नगर निकाय चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया उस पर पहले दिन से काम करेंगे. जनता के प्रति प्रतिबद्ध होकर काम करें, यही हमारा लक्ष्य है. बीजेपी और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं.
विपक्ष की सफाई
हमारी मंशा विपक्ष की सफाई की नहीं. हम सकारात्मक काम के साथ आगे बढ़ रहे हैं. कांग्रेस अपना अस्तित्व खत्म कर रही है. लीडर शिप अप्रासंगिक. हमें जनता सबका साथ सबका विश्वास के साथ दे रही है. हम जनता जनार्दन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. जनता अपना आशीर्वाद हमें दे रही है. कौन विकास कर रहा है. कौन छल कपट ये जनता देख रही है.
डिजिटल पर जोर
शर्मा ने पार्टी की आगामी योजनाओं के बारे में कहा- चुनाव से पहले हम हर बूथ को डिजिटल बनाएंगे. कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर जो तंत्र विकसित किया उसके जरिए योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे. कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभा रहे हैं. प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ मजबूत कर वहां से कैसे जीतकर आएंगे, इस पर काम करता है. हमारे सारे नेताओं ने सशक्तीकरण किया. गरीब कल्याण कैसे करें. हमारा सबसे बड़ा यही आधार और ताकत.
बीजेपी विचार पर काम करती है
शर्मा ने अंत में कहा बीजेपी विचार पर काम करती है .अपने संगठन की पद्धति पर काम करती है. पद्धति होने के कारण और सामूहिक नेतृत्व के आधार पर हम अच्छा और बुरा दोने के हिस्सेदार हैं. दूसरे दलों से लोग हमारी विचारधारा और काम से प्रभावित होकर आते हैं. यहां व्यक्ति आधारित काम या पार्टी नहीं है. सब फैसले और काम संगठन आधारित हैं. सब बीजेपी कार्यकर्ता होकर काम कर रहे हैं. समरसता से सब काम कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बूथ और मंडल की बैठक में जाते हैं.