वो शख्स जिसने बजाज चेतक से की थी लद्दाख की यात्रा, एडवेंचरस Trip के लिए 16 घंटे चलाया था स्कूटर

Indiatimes

‘लद्दाख’ भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है. सड़क मार्ग से यहां पहुंचना अब उतना कठिन नहीं है, जितना पहले हुआ करता था. लेकिन, उस दौर की कल्पना कीजिए, जब ‘लद्दाख’ को नजदीक से देखने के लिए न बढ़िया सड़कें थी, न ही पर्याप्त साधन और न ही आज की तरह इंटरनेट कनेक्टविटी. 

अब अगर आपसे कहा जाए कि 1982 में एक शख्स ने अपने स्कूटर से ‘लेह-लद्दाख’ की सैर की थी और एक असामान्य रोड ट्रिप को समान्य बनाया था, तो शायद आपको यकीन न हो. लेकिन यह सच है. एक भारतीय इसे संभव कर चुका है. बजाज ऑटो ने अपने लिंक्डइन हैंडल पर इस इंसान की कहानी शेयर की है.

Raj Krishan Bhargava

सोशल मीडिया पर मौजूद पोस्ट के मुताबिक राज कृष्णन नाम के शख्स ने अपने बजाज चेतक पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़कों पर यात्रा की थी. जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा में राज कृष्णन ने पुराने ICE-संचालित बजाज चेतक स्कूटर का इस्तेमाल किया था. उन्होंने हरियाणा के हिसार से अपने साहसिक यात्रा की शुरुआत की, और 16 घंटे के संघर्ष के बाद श्रीनगर से लेह तक पहुंचे थे.        

अपनी पूरी कहानी शेयर करते हुए राज कृष्णन ने बताया, ”मैं चेतक स्कूटर से लेह पहुंचने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति बना. मैंने अपनी यात्रा हिसार से शुरू की थी. श्रीनगर से जोजिला दर्रे (दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक) के रास्ते लेह पहुंचने में मुझे 16 घंटे लगे. लेह में कम ऑक्सीजन के साथ सांस लेना मुश्किल था. तमाम दिक्कतों के बावजूद, मैं वहां दो दिनों तक रहा.”

Raj Krishan Bhargava/Facebook

यह तस्वीर मेरी यात्रा के उस बिंदु की है जहां मैंने सफलतापूर्वक उस समय दुनिया की सबसे ऊंची सड़क को छुआ था. मेरी यात्रा के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि 42 घंटे तक लगातार 734 किमी की ड्राइविंग के बाद हिसार लौट आया. मेरी उम्र लगभग 60 साल है, लेकिन यह अनुभव मुझे आज भी खुशी देता है”. 

Raj Krishan Bhargava/Facebook