‘लद्दाख’ भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है. सड़क मार्ग से यहां पहुंचना अब उतना कठिन नहीं है, जितना पहले हुआ करता था. लेकिन, उस दौर की कल्पना कीजिए, जब ‘लद्दाख’ को नजदीक से देखने के लिए न बढ़िया सड़कें थी, न ही पर्याप्त साधन और न ही आज की तरह इंटरनेट कनेक्टविटी.
अब अगर आपसे कहा जाए कि 1982 में एक शख्स ने अपने स्कूटर से ‘लेह-लद्दाख’ की सैर की थी और एक असामान्य रोड ट्रिप को समान्य बनाया था, तो शायद आपको यकीन न हो. लेकिन यह सच है. एक भारतीय इसे संभव कर चुका है. बजाज ऑटो ने अपने लिंक्डइन हैंडल पर इस इंसान की कहानी शेयर की है.
सोशल मीडिया पर मौजूद पोस्ट के मुताबिक राज कृष्णन नाम के शख्स ने अपने बजाज चेतक पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़कों पर यात्रा की थी. जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा में राज कृष्णन ने पुराने ICE-संचालित बजाज चेतक स्कूटर का इस्तेमाल किया था. उन्होंने हरियाणा के हिसार से अपने साहसिक यात्रा की शुरुआत की, और 16 घंटे के संघर्ष के बाद श्रीनगर से लेह तक पहुंचे थे.
अपनी पूरी कहानी शेयर करते हुए राज कृष्णन ने बताया, ”मैं चेतक स्कूटर से लेह पहुंचने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति बना. मैंने अपनी यात्रा हिसार से शुरू की थी. श्रीनगर से जोजिला दर्रे (दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक) के रास्ते लेह पहुंचने में मुझे 16 घंटे लगे. लेह में कम ऑक्सीजन के साथ सांस लेना मुश्किल था. तमाम दिक्कतों के बावजूद, मैं वहां दो दिनों तक रहा.”