शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जोरों-शोरों से शुरू हुई चैत्र नवरात्रों की तैयारियां

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों को लेकर तैयारियां जोरों से शुरु हो गई है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंदिर न्यास के अध्यक्ष न्यास धर्मपाल अधिकारियों के साथ श्री नैना देवी मंदिर पहुंचे व मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर, मंदिर सहायक अभियंता प्रेम शर्मा, पूर्व न्यासी प्रदीप शर्मा, प्रभात शर्मा भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रों के दौरान जहां पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार व अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में आएंगे वहीं  श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर न्यास के द्वारा अन्य विभागों द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियों चली हुई है। मुख्य रूप से मंदिर में ऑडियो वीडियो सिस्टम भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए गीता भवन में टफन ग्लास लगाया गया है, जिसकी फिटिंग चल रही है। इसके अलावा साफ-सफाई व्यवस्था पर भी पूरी ध्यान केंद्रित किया गया है।

मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने मंदिर का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रों के चलते मंदिर न्यास पूरी तरह से श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है। बाहर प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने स्वयं मंदिर में चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। मंदिर की सफाई व्यवस्था पर पूरी तरह से ध्यान रखें, ताकि माता की पावन नगरी साफ-सुथरी व स्वच्छ नजर आए। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार सभी विभागों ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर दी है। 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक माता के चैत्र नवरात्रि मनाए जाएंगे। जिसके लिए मंदिर न्यास ने पूरी तरह से कमर कस ली है और श्रद्धालुओं की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।