हमेशा से लोगों के मन में ये धारणा बनी रहती है कि कई जीव इंसान (5 harmless animals that look creepy) की मिनटों में जान ले सकते हैं. मगर सच तो ये है कि दुनिया में बहुत से ऐसे जीव हैं जो ना तो जहरीले होते हैं और ना ही इतने खतरनाक कि इंसानों की जान ले लें मगर वो दिखने में बेहद खतरनाक लगते हैं.
प्रकृति ने कई जीवों को बचाव के लिए या फिर शिकार करने के लिए ऐसे हुनर दिए हैं जिनकी मदद से वो धरती पर जीवित रहते हैं. कई जीव इंसानों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं. मगर कुछ जीव ऐसे होते हैं जो हमें लगते खतरनाक हैं मगर असल में वो होते नहीं हैं. हमेशा से लोगों के मन में ये धारणा बनी रहती है कि ये जीव इंसान (5 harmless animals that look creepy) की मिनटों में जान ले सकते हैं. मगर सच तो ये है कि ये ना तो जहरीले होते हैं और ना ही इतने खतरनाक कि इंसानों की जान ले लें. (सभी फोटोज: Canva से)
आपने काल्निक किरदार ड्रैकुला के बारे में तो सुना ही होगा जो इंसान होते हैं मगर दूसरे इंसानों का खून चूसते हैं. इन्हीं वैंपायर के नाम पर चमगादड़ की एक प्रजाति का भी नाम रख दिया गया है जिसे वैंपायर बैट्स (Vampire Bats) कहते हैं. आम लोगों को लगता है कि ये चमगादड़ इंसानों का खून चूसकर उन्हें मार सकते हैं मगर ये सच नहीं है. बेशक इन चमगादड़ों से रेबीज फैल सकता है मगर सिर्फ 0.5 फीसदी वैंपायर बैट्स अपने साथ रेबीज वायरस कैरी करते हैं. ऑडी वेबसाइट के अनुसार एक शोध में इन चमगादड़ों का नाम रखा गया और वो धीरे-धीरे उसे पहचानने लगे.
व्हिप स्कॉर्पियन्स नाम से बिच्छू (Whip Scorpions) होते हैं मगर उनसे बिल्कुल अलग होते हैं, हालांकि, इन्हें देखकर डर वैसा ही लगता है जैसा जहरीले बिच्छुओं को देखकर लगता है. ये बिच्छू बेहद शर्मीले होते हैं और इनमें जहर नहीं होता. ये इंसान को तभी काटेंगे जब इन्हें बहुत ज्यादा परेशान किया जाए. उसके बावजूद भी इनके अंदर से जहर नहीं निकलता. हालांकि, इनके अंदर से बदबूदार पदार्थ निकलता है जिससे आपको नाक बंद करना पड़ सकता है
सैंड टाइगर शार्क (Sand Tiger Shark) यूं तो अन्य शार्क्स की तरह बेहद खतरनाक दिखती है और इसके दांत भी नुकीले लगते हैं मगर ये बेहद धीमी और शर्मीली होती है और इंसानों पर हमला नहीं करती. इनके जबड़े इतने बड़े नहीं होते कि ये घातक हमला कर सकें. ऑडी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आज तक सैंड टाइगर शार्क ने किसी भी इंसान पर हमला नहीं किया है. वो सिर्फ मछली खाती हैं.
मगरमच्छ की ही प्रजाति का एक जीव घड़ियाल (Gharial) भी लोगों को बेहद खतरनाक लगता है. मगर सच ये है कि ये जीव इंसानों को नुकासन नहीं पहुंचा सकते. इसका कारण ये है कि इनका मुंह काफी लंबा और कमजोर होता है. अगर ये इंसानों पर हमला भी करते हैं तो इंसान द्वारा की जाने वाली बचने की कोशिश में इनका जबड़ा भी टूट सकता है. ये सिर्फ छोटी मछलियां खाते हैं और इंसानों से काफी डरते हैं.