16500 फीट ऊंचे शिंकुला पास पर ताजा हल्की बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के नालों में भू-स्खलन होने से एनएच बंद हो गया है। वहीं, अब शिंकुला पास पर बर्फबारी होने से भी मार्ग पर सफर करना खराब मौसम में जोखिम भरा हो गया।
वहीं, मियाड़ घाटी में बारिश के चलते बाढ़ आने से कैबिनेट मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय और उनका काफिला फंसा हुआ है। वहीं, एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि शिकुंला पास पर हल्की बर्फबारी हुई है। कारगिल पुलिस को यातायात को सूचित करने की सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि शिंकुला दर्रे जांस्कर से लाहुल रूट पर यातायात आवाजाही के लिए यात्रा परामर्श जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-003 मनाली-लेह पर यातायात बहाल हो गया है। एनएच-505 और एसएच-26 अभी भी भू-स्खलन के कारण बंद है। कैबिनेट मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय और उनका दल सुरक्षित रूप से मियाड़ घाटी के शकोली गांव में है। लोक निर्माण विभाग लिंक रोड पर मार्ग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है।