awaring covid

शिक्षा क्रांति सोलन के स्वयंसेवको ने लोगों को स्वच्छता के बारे मे किया जागरूक ।

शिक्षा क्रांति सोलन के स्वयंसेवी कोरोना महामारी के दौरान सोलन जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे हैं। यह जानकारी शिक्षा क्रांति संस्था के संस्थापक सदस्य सत्यन ने दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा क्रांति के स्वयंसेवी ‘साइलेंट कोरोना वारियर्स’ की भूमिका निभा रहे हैं तथा लोगों को आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

शिक्षा क्रांति संस्था के स्वयंसेवियों ने जिला प्रशासन सोलन के मार्गदर्शन में नगर परिषद सोलन तथा सोलन पुलिस के साथ मिलकर सब्जी मंडी सोलन तथा मालरोड सोलन में स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान चलाया।

इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित मानकों को भी पालन करने का आह्वान किया गया।

उन्होंने कहा कि आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखकर ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।

स्वच्छता से रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है और महामारी की चपेट में आने का खतरा कम होता है ।

सत्यन ने कहा कि संस्था के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ग्रह प्रोजेक्ट के तहत लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन वितरित करवाया और कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण के समय में वे लोगों को सफाई और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति के स्वयं सेवी नगर परिषद सोलन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से सोलन की पैदल रास्ते वाली जगहों में लोगों से मास्क का प्रयोग करने, खुले में न खाँसने और थूकने, समय-समय पर हाथ धोने, योगाभ्यास एवं व्यायाम करने तथा सार्वजनिक स्थानों में भीड़ एकत्र न करने का आग्रह कर रहे हैं।

सत्यन ने कहा कि शिक्षा क्रांति के स्वयंसेवी सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क चलने वाले लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं।

बिना मास्क घूमने वालों को तथा खुले में थूकने वालों को ऐसा न करने की अंतिम चेतावनी देने के बाद चालान काटे जा रहे हैं।

सत्यन ने कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में पुलिस सिटी सेंटर सोलन के प्रभारी उप निरीक्षक शेर सिंह नेगी तथा नगर परिषद सोलन के स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप शर्मा, राजेश कुमार तथा उनके सभी टीम सदस्य सहयोग कर रहे हैं।