शिमला पहुंचे आनंद शर्मा, बोले- मैं कांग्रेस का कट्टर समर्थक, पिछले 51 वर्ष पार्टी को समर्प

आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संचालन समिति से इस्तीफा क्यों दिया, यह मेरे और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच का मामला है। मैंने उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत करवा दिया है।

शिमला पहुंचने पर आनंद शर्मा का जोरदार स्वागत।

शिमला पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीटरहॉफ में जोरदार स्वागत किया। आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संचालन समिति से इस्तीफा क्यों दिया, यह मेरे और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच का मामला है। मैंने उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत करवा दिया है। आनंद शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस का कट्टर समर्थक हूं और पिछले 51 वर्ष कांग्रेस को समर्पित किए हैं। उम्र के इस पड़ाव में अब मैं पार्टी का साथ नहीं छोड़ सकता। आनंद शर्मा ने कहा कि यह पार्टी के अंदर की बात है, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को पूरे देश में पुनर्जीवित करने के लिए सामूहिक सोच से आगे बढ़ने की जरूरत है। जब सभी निर्णय लेंगे तो आगे बढ़ सकेंगे। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आनंद शर्मा ने कहा कि वरिष्ठजनों का अनुभव और युवाओं का जोश जब एक साथ चलेगा तो कामयाबी जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में कुछ चीजें हुई हैं जो नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन पार्टियों में ऐसा होता रहता है।