शेयर बाजार Closing: बाजार में तेजी बरकरार, 130 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों में आज भी तेजी जारी रही. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.18 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 59,462.78 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 39.15 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17,698.15 के स्तर पर बंद हुआ.

आज बाजार एक दायरे में कारोबार करता नजर आया.

आज बाजार एक दायरे में कारोबार करता नजर आया. आज मेटल, PSE, एनर्जी शेयरों में तेजी रही तो बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. IT, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव बना रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई.

Greaves Cotton का शेयर 7% उछला
ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) के शेयरों में शुक्रवार को 7.5 प्रतिशत की तेजी नजर आई. डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग फर्म द्वारा 660 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड आय दर्ज की गई. आय लिहाज से अब तक इस तिमाही में कंपनी की आय सबसे ज्यादा रही. ये आय इंजन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में बिक्री से बढ़ी. नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर ग्रीव्स कॉटन का शेयर 177.7 रुपये तक उछल गया.

निफ्टी के टॉप गेनर

कंपनी

प्राइस

बढ़त (रुपयों में)

बढ़त (% में)

ONGC

139.20

6.40

4.82

Tata Steel

112.65

3.55

3.25

NTPC

158.50

4.85

3.16

UPL

788.90

21.40

2.79

Power Grid Corp

228.05

5.20

2.33

निफ्टी के टॉप लूजर

कंपनी

प्राइस

गिरावट (रुपयों में)

गिरावट (% में)

Divis Labs

3,726.20

-221.85

-5.62

Apollo Hospital

4,312.75

-116.90

-2.64

Infosys

1,594.10

-25.85

-1.60

Maruti Suzuki

8,699.20

-114.65

-1.30

TATA Cons. Prod

763.45

-10.00

-1.29