rajiv bindal solan, mukesh gupta solan, pawan gupta solan,

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर हमीरपुर मैत्री सभा में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन | 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर  भाजपा युवा मोर्चा सोलन मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल  बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए | वहीँ इस मौके पर खादी  बोर्ड के उपाध्यक्ष परुषोतम गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे |  सोलन के अस्पताल  में  रक्त की कमी को पूरा करने के लिए भाजयुमो कार्यकर्ता ने रक्त दान कर रक्त की कमी को पूरा करने का जिम्मा उठाया और रक्तदान शिविर   में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | इस मौके पर  जहाँ एक और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई वहीं युवाओं  को उनकी विचार धारा से  युवाओं को अवतग करवाया गया | 
नाहन के विधायक और पूर्व भाजपा प्रदेशअध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती सोलन में धूम धाम से मनाई जा रही है जिसमे आज रक्त दान शिविर का आयोजन कर भाजयुमो  सोलन मंडल समाजिक दायित्व को पूरा कर रहे है | उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सबसे कम उम्र में सर्वाधिक शिक्षा हासिल की थी और उन्होंने वैचारिक विभिन्नता के कारण मंत्री पद त्याग दिया और और संघ की स्थापना की थी | उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध किया वह बंगाल की राजनीति में क्रान्ति लाने वाले पहले व्यक्ति थे उन्होंने बंगाल और देश के विभाजन का हमेशा विरोध किया | उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया | इस लिए आज उन्हें भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में याद कर रहे हैं |