श्री नयना देवी में रेन बसेरा की टूटी पाइप से बना झरना… नहीं सुध

इन दिनों श्री नयना देवी मंदिर न्यास में लगातार पानी का झरना बह रहा है। यह कोई एक या दो दिन से नहीं, लगभग 6 दिनों से यहां लगातार पानी बह रहा है।

चौंकिए नहीं, यह कोई झरना नहीं है बल्कि मंदिर न्यास के रैन बसेरा की टूटी हुई वाटर पाइप है, जिससे पानी सड़क पर बह रहा है। यही नहीं, यह पानी साथ लगती दुकानों में भी जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा अवगत करवाने के बाद भी मंदिर न्यास के कर्मचारियों ने इस पाइप को जोड़ने की जहमत नहीं उठाई।

दुकानदार का कहना है कि पानी पूरी सड़क में भर जाता है और साथ में लगी दुकान में भी चला जाता है, जिससे वह भी काफी परेशान है। साथ ही पेयजल की व्यर्थ बर्बादी हो रही है। दुकानदार का कहना है कि उसने इसके बारे में न्यास कर्मियों को जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पिछले लगभग 6 दिनों से पानी बह रहा है लेकिन अभी तक पाइप लाइन को नहीं जोड़ा गया है।