कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
बुधवार रात से लगातार बारिश होने से जहां गिरिपार क्षेत्र में एक तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं 108 के पायलट व ईएमटी द्वारा मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। बरसात के दौरान गिरिपार क्षेत्र में कहीं पेड़ गिरने तो कहीं चट्टानें गिरने से गाडिय़ों के पहिए थम गए। ऐसे में कुछ एंबुलेंस कर्मचारी एंबुलेंस में सोने को मजबूर हुए तो कुछ कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निभाकर लोगों को नया जीवन दिया। इसी कड़ी में भारी बरसात में कफोटा की 108 एंबुलेंस में एक बेटे की किलकारी गूंजी है। जानकारी के अनुसार नौ बजे शिलाई से पांवटा अस्पताल के लिए एक महिला को रैफर किया गया।
इस दौरान हल्की-हल्की बारिश थी और सुरक्षित पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद एक बार फिर कफोटा एंबुलेंस को 11 बजे फिर डिलीवरी केस शिल्ला से मिला जिसे पांवटा अस्पताल पहुंचाना था। इस दौरान रात 12 बजे बरसात के चलते हैवना में लैंड स्लाइडिंग के कारण मार्ग बंद होने पर एंबुलेंस फंस गई। इस दौरान लगातार लेबर पेन से तड़पती महिला का प्रसव 108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट द्वारा रात एक बजे करवाने का फैसला लिया। एंबुलेंस के ईएमटी शिवेंद्र व पायलट सतीश ने भारी स्लाइडिंग और बारिश के बीच 23 वर्षीय रीना निवासी शिल्ला का प्रसव करवाया। महिला ने एक लडक़े को जन्म दिया है। उसके बाद 108 एंबुलेंस के पायलट व ईएमटी द्वारा एंबुलेंस में ही चांदनी निवासी किरण की भी सफल डिलीवरी करवाई। डा. सुधी ने बताया कि दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।