खेलते खेलते कई बार बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं,जिससे क़ई बार बच्चो को चोट भी लग जाती है। लेकिन क़ई बार खेल खुद के साथ स्टंट मारना बच्चो की जान भी ले लेती है। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते सपरून स्कूल में पेश आया है। जहां बीती कल शाम को कुछ बच्चे खेलने के लिए गए लेकिन उनमें से एक बच्चे की मौत हो गई। हुआ यूं कि सपरून स्कूल बंद होने के करीब 5:30 बजे तीन-चार बच्चे स्कूल का गेट लांग कर स्कूल की छत पर चले गए वही स्कूल के साथ बनी दूसरी बिल्डिंग की छत पर जंप करने लगे इसी बीच 7 वर्षीय बच्चा दोनों बिल्डिंग के बीच बने गेप के बीच से गिर गया जिस बीच उस बच्चे की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई।
हालांकि पड़ोसियों ने जब यह देखा तो बच्चे को अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों के साथ आए व्यक्ति नरेश कुमार ने बताया कि स्पाटू रोड सपरून पर स्थित सपरून स्कूल की छत से गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बीती शाम को भी मौके का जायजा लिया वहीं अभी भी पुलिस निरीक्षण कर रही है। बच्चे का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
वहीं एएसपी सोलन अशोक वर्मा मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सपरून स्कूल में बीती शाम बच्चों की खेलकूद करने एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।