सब्जियों के दाम बढने से सबसे ज़्यादा असर माध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ा है | यह वह लोग है जो रोज़ कमाते और खाते है उन्हें गुजारा करना मुश्किल हो रहा है | यहाँ तक कि अब वह बिना मटर और प्याज के ही अपना गुजारा करने को मजबूर है | आप को बता दें कि जो मटर पहले बेहद सस्ता था वह आज 120 रूपये किलो तक बिक रहा है | वहीँ जो प्याज पहले 30 रूपये किलो था वह आज कल 70 रूपये तक बिक रहा है | जो बाज़ार में प्याज और मटर खरीद रहा है उसे लोग रईस समझ रहे है | आप को बता दें कि कुछ समय पहले इनके दाम सामान्य थे लेकिन जैसे ही नवरात्रे खत्म हुए है सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं |
स्थानीय लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लॉक डाउन की वजह से वह पहले ही बेहद परेशान थे | आय के साधन खत्म हो चुके है | ऊपर से सब्जियों के दामों में अचानक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है जिसकी वजह से उनकी परेशानियां और बढ़ गई है घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है | उन्होंने कहा कि अब जहाँ वह पहले वह जो सब्जियां 50 रूपये में खरीद लेते थे वह आज उसके लिए 150 रूपये खर्च करने पड़ रहे है | उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि वह दामों पर नियंत्रण करें ताकि वह आराम से अपना गुजारा कर सकें | उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर बिजली पानी और कूड़े के बिलों में कोई रिआयत सरकार द्वारा नहीं दी गई है | वहीँ दुसरे और बढ़ती महंगाई ने उनका बजट सारा बिगाड़ के रख दिया है |