उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि राज्य सरकार भले ही आर्थिक बदहाली के दौर से गुज़र रही है, लेकिन बावजूद इसके सरकार विधानसभा चुनावों में जनता से किए गए वायदों को पूरा करेगी। राज्य सरकार ने ओपीएस लागू कर दिया है और छह हजार अनाथ बच्चों को गोद भी लिया है जो सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है।
मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को विपक्ष द्वारा उठाये गए विधायक क्षेत्र विकास निधि के मुद्दे पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा में आज दिन तक विधायकों के अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर कभी भी चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के लिए पूर्व जयराम ठाकुर को दोषी ठहराया और कहा कि इस सरकार ने अकेले 27 हजार करोड़ रुपए का कर्ज के लिया, लेकिन 11 हजार करोड़ रुपए की कर्मचारियों की देनदारियां हमारी सरकार के लिए छोड़ दी।
उन्होंने सरकार द्वारा चेयरमैन और वाइस चेयरमैन लगाए जाने का भी बचाव किया। कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी इनकी लंबी फौज थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि 68 विधायकों के लिए विपक्ष द्वारा चर्चा लाई जा रही है। इससे पता चलता है कि भाजपा विपक्ष में चली गई है और उसे बहुत पीढ़ा है।