समझौते के बाद भी नहीं मिली पेंशन; एचआरटीसी पेंशनर्ज में रोष, विश्वासघात का जड़ा आरोप

एचआरटीसी पेंशनर्ज को सरकार द्वारा लिखित समझौता करने के बाद भी पेंशन नहीं दी गई हैं। एचआरटीसी पेंशनरों के साथ हुई बैठक में लिखित में समझौता किया था कि एचआरटीसी पेंशनर्ज को महीने की सात तारीख से पहले पेंशन प्रदान की जाएगी, लेकिन एचआरटीसी पेंशनरों को अभी तक पेंशन मिली है। महीने की 22 तारीख बीत चुकी है, लेकिन अभी तक पेंशन प्रदान नहीं की गई हैं। ऐसे में इन्हें परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। त्योहारी महीना होने के बावजूद बिना पेंशन ही गुजारा करना पड़ रहा हैं, कई पेंशनरों को परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलरामपुरी का कहना है कि सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से पेंशनरों के साथ विश्वासघात किया

एचआरटीसी प्रबंधन ने एचआरटीसी पेंशनरों को अगस्त महीने में नया वेतनमान देने का दावा भी किया था, लेकिन नया वेतनमान देना तो दूर, पेंशनरों की पेंशन भी समय पर नहीं दी जा रही है। श्री पुरी का कहना है कि बीओडी की बैठक में एचआरटीसी पेंशनरों को नया वेतनमान देने को मंजूरी प्रदान की गई थी। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से इस संंदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी लेकिन न तो कर्मचारियों को नया वेतनमान मिला न ही समय पर पेंशन
मिली है।

जल्द दिक्कतें नहीं सुलझीं, तो आंदोलन

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने चेताया है कि अगर सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से समय पर पेंशन व छठा वेतन आयोग जारी नहीं किया जाता है, तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। शिमला में एचआरटीसी मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन व सरकार दोनो जिम्मेदार होंगे।