उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) का बुलडोजर लगातार जारी है। इसी क्रम में योगी सरकार का यह पीला पंजा मऊ में चला। जहां जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में शनिवार को बुलडोजर (Bulldozer) द्वारा एक इंटर कॉलेज की बाउंड्री को ढहा दिया गया। यह इंटर कॉलेज सरकारी सहायता प्राप्त (Government-Aided) है।
जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई इस स्कूल के प्रबंधक को कथित रूप से शिक्षिका (Teacher) के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक हफ्ते बाद हुई है। बताया गया है कि 48 वर्षीय स्कूल प्रबंधक (School’s Manager) फिलहाल जेल में बंद है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि “जिस जमीन पर स्कूल (School) बनाया गया था, उसके विवरण के जांच प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रही थी। जांच में पाया गया कि प्रबंधक (Manager) ने स्कूल परिसर के बाहर स्थित सरकारी भूमि (government land) पर कब्जा कर लिया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक ने इसी अतिक्रमित सरकारी जमीन (Encroached On government land) के चारों ओर पहले बाउंड्री बनवाई, फिर उसने इसे अपनी संपत्ति घोषित करते हुए एक बोर्ड लगा दिया था। उन्होंने कहा शनिवार को सरकारी जमीन के चारों ओर खड़ी दीवार को बुलडोजर (Bulldozer) से गिरा दिया गया। स्कूल की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, स्कूल प्रबंधक (School’s Manager) के खिलाफ एक 24 वर्षीय शिक्षिका ने बलात्कार (Rape) का आरोप लगाया था। इस संबंध में शिक्षिका ने 24 मई को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मऊ पुलिस (Mau Police) की शिकायत के बाद 14 जुलाई को स्कूल प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी।
शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि वारदात से करीब एक हफ्ते पहले जब वह स्कूल में पहुंची थी तो आरोपी ने उसे गेस्ट हाउस (Guest House) में बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया था। पुलिस ने कहा कि बाद में शिक्षिका किसी तरह गेस्ट हाउस से भागने में सफल रही और इसके दो दिन बाद पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था। फिर कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया।