Solan residents gave mixed response to the announcement of collecting water bill of Rs 100 and garbage free

केंद्र और राज्य सरकारें खाली खजानों को भरने के लिए आम जनता को करने लगी परेशान : व्यापारी 

सोलन में डीज़ल के दाम बढने से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे है | जहाँ एक और कोरोना की वजह से हुई मंदी से लोग जूझ रहे है वहीँ दूसरी और पैट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी ने व्यापारी से लेकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है |  लॉकडाउन  की स्थिति में  घर का खर्च चलाना  भी मुश्किल हो रहा  था लेकिन अब महंगाई की वजह से उनकी संचित राशि पर भी मानों ग्रहण लगता जा रहा है | शहर वासियों का मानना है कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार केवल अपने खली खजाने को भरने में लगी है लेकिन आम जनता के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही | उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर मीडिया के माध्यम से भारी रोष जताया कि महंगाई पर जल्द नियंत्रण करना चाहिए  \    

  रोष प्रकट करते हुए स्थानीय जनता ने कहा कि माना सरकार ने लॉकडाऊन के समय लोगों की बेहद मदद की है जिसके चलते सरकारी खजाने खाली हो रहे है लेकिन उसकी भरपाई आम जनता से नहीं करनी चाहिए | उन्होंने कहा कि डीज़ल के दाम  बढ़ने से  आने वाले समय में सभी चीज़ें महंगी हो जाएगी जिसका सीधा असर साधारण जनता पर पड़ेगा | इस लिए अगर उन्हें दाम बढ़ाने ही थे तो वह कुछ महीनों बादबढ़ाएं जा सकते थे लेकिन कोरोना  संकट में जहाँ पहले ही लोग परेशान है वहीँ सरकार द्वारा महंगाई को और बढ़ाने का निर्णय बिलकुल भी तर्क संगत नहीं है | इस लिए सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और आम जनता को राहत पहुंचानी चाहिए |