सरकार द्वारा मोटे अनाज की पैदावार पर दिया जा रहा जोर

अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष को लेकर केंद्र सरकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसके चलते जिला सोलन में भी मोटे अनाज को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
इधर मिलेट उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकारें किसानों को तकनीकी और आर्थिक मदद उपलब्ध करवा रही हैं. कई राज्यों में मिलेट मिशन की तर्ज पर कृषि इनपुट्स पर अनुदान मिल रहा है तो कहीं किसानों को ट्रेनिंग और मिलेट प्रसंस्करण से जोड़ा जा रहा  है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य मिलेट मिशन योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत श्री अन्न की खेती को प्राथमिकता से बढ़ावा देने, बीज, ट्रेनिंग, कार्यशाला और मिलेट के प्रचार प्रसार के लिए किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है।
श्री अन्न यानी मोटे अनाजों की खेती के लिए केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को हर संभव उपलब्ध करवा रही हैं. समय-समय पर प्रशिक्षण से लेकर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. कृषि इनपुट जैसे बीज, खाद, मशीनें सस्ती दरों पर मुहैया करवाई जा रही है. इस तरह खेती की लागत को कम करना आसान हो जाता है.