सोलन का कंडाघाट थाना जो न्याय व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहा है | लेकिन यह थाना बेहद पुराना है सूत्रों की माने तो यह भवन अश्व बाँधने के काम आता था | इस लिए इसके कमरे भी बेहद छोटे है और यहाँ विषम परिस्थितियों में कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है | छत बेहद पुरानी हो चुकी है और जब तेज़ आंधी आती है तो वह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है | यहाँ बैठने के भी बहुत सीमित प्रबंध है | जिसके चलते यहाँ शिकायत करने वालों को तो परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है साथ में यहाँ के कर्मचारी सुविधाओं के अभाव से हमेशा तनाव में रहते हैं | जब इस बात की खबर सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी हिमाचल प्रदेश के चैयरमेन तलविंदर सिंह सभरवाल को लगी तो उन्होंने इस थाने के साथ साथ एस डी एम् कंडाघाट कार्यालय में फर्नीचर के नवीनीकरण के लिए हामी भरी है जल्द ही यहाँ के कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके चलते कंडाघाट थाने में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है |
2020-07-04