नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना के सब्सक्रिप्शन के लिए सेकेंड फेज की तारीखों की घोषणा कर दी है. SGB स्कीम की दूसरी सीरीज 22 अगस्त को खोली जाएगी और 26 अगस्त को बंद हो जाएगी. इसके लिए कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. SGB योजना की पहली सीरीज इस साल 20 जून से 24 जून तक शुरू की गई थी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्ड नहीं देती, बल्कि सोने में पैसा लगाने का मौका देती है. इसमें कोई व्यक्ति एक ग्राम से लेकर चार किलोग्राम तक सोना एक वित्त वर्ष में खरीद सकता है. अगर रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में सोने ने 7.37 फीसदी मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह पहला इश्यू खुला है.
ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट
डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा यानी यानी 5,041 रुपये प्रति ग्राम होगा. आरबीआई ने कहा कि निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा.
यहां निवेश से पा सकते हैं 1 करोड़ का फंड