नई दिल्ली. अगर आपका भी सस्ता घर या फिर जमीन खरीदने का प्लान है तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए अच्छा मौका लेकर आया है. पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन के जरिए हाउसिंग, रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा. इस नीलामी में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. यह नीलामी 25 अगस्त को होगी.
बता दें कि पीएनबी उन प्रॉपर्टी की नीलामी (Property Auction) करता है जिनको गिरवी रखकर लोन लेने वाले लोग बैंक का पैसा नहीं लौटाते हैं. ऐसे में उनकी प्रॉपर्टी पर बैंक कब्जा कर उसे नीलामी में बेचकर अपना पैसा वसूलता है. प्रॉपर्टी का मालिकाना हक बैंक के पास होने के कारण बैंक उसे नीलाम करने का अधिकारी रखता है.
कैसे लें भाग?
ई-ऑक्सन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को ई-बिक्री पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ibapi.in पर जाना होगा. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. लिंक “Pay Pre-Bid EMD” पर क्लिक करके एनईएफटी ऑप्शन का प्रयोग कर चालान जनरेट करना होगा. इसके बाद उसे एनईएफटी पेमेंट करने के लिए बैंक जाना होगा.
किस श्रेणी में लगा सकते हैं बोली
संभावित खरीदार किसी भी श्रेणी के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. इन श्रेणियों में व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह, फर्म, कंपनी, सहकारी समिति / ट्रस्ट, सरकारी विभाग या पीएसयू शामिल हैं. सरफेसी एक्ट के तहत जब्त की गई आवासीय और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को नीलामी में शामिल किया गया है.