दक्षिण भारतीय सिनेमा प्रेमियों का अपनी फिल्मों और अपने स्टार्स के प्रति दीवानापन तो जग जाहिर रहा है. पिछले कुछ सालों में अचानक से इन साउथ फिल्मों ने हिंदी भाषी दर्शकों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. ओरिजनल कहानी, अभिनेताओं का जबरदस्त अभिनय तथा जबरदस्त निर्देशन की वजह से साउथ की फिल्मों का जाल पूरे भारत में फैल चुका है. लोग तो इन फिल्मों के इतने दीवाने हो चुके हैं कि किसी नई फिल्म के हिंदी डब वर्जन का इंतजार भी नहीं करते.
साउथ की फ़िल्मों की अपार सफलता के कारण ही अब बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक एक के बाद एक साउथ के स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों में कास्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका ताज़ा उदाहरण हमने हाल ही में बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 2’ में देखा, जहां समैंथा अक्किनेनी, माइम गोपी, उदय महेश, अज़गम पेरुमल और देवदर्शिनी जैसे कई साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों का अभिनय देखने को मिला.
भले ही हमें दक्षिणी भारतीय फ़िल्मों के कई कलाकार हिंदी सिनेमा में दिखे, लेकिन बहुत से साउथ के सुपरस्टार ऐसे भी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से आए बड़े-बड़े ऑफर ठुकरा दिए. हालांकि बाद में ये बॉलीवुड फ़िल्में सुपर हिट साबित हुईं.
1. अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी दक्षिण की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ में देवसेना के किरदार से उन्होंने दुनिया भर में पहचान बना ली. अनुष्का एक बेहद सफल हिंदी फिल्म का ऑफ]र ठुकरा चुकी हैं. 2011 में उन्हें रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ के लिए ऑफर मिला था. जिस साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक ‘सिंघम’ थी, उसमें अनुष्का लीड नायिका का किरदार निभा चुकी थीं. इस फिल्म का नाम भी सिंघम ही था. यही वजह थी कि बॉलीवुड की सिंघम में भी काम करने का ऑफर अनुष्का को मिला लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया. इसके बाद इस रोल के लिए काजल अग्रवाल चुना गया. अपने बिजी शेड्यूल के कारण अनुष्का ने इत्तेफाक सहित कुछ अन्य हिंदी फिल्मों के ऑफर भी ठुकराए हैं.
2. महेश बाबू
तेलुगु सिनेमा में महेश बाबू की टक्कर के गिने चुने अभिनेता ही हैं. साउथ फिल्मों के हिंदी डब चलन के बाद तो उन्होंने अपने फैन बेस को देश भर में मजबूत कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि वह अपने दायरे में ही बेहद खुश रहने वाले इंसान हैं. वह इस बात को जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ सकती है लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जड़ों से जुड़ा रहना ही पसंद करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर को साफ मना कर दिया.
3. फ़हद फाज़िल
मलयालम फिल्मों के ज़रिये फ़हद अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. ऐसे में भला बॉलीवुड वालों की नजर उन पर कैसे ना पड़ती. बता दें कि प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने उन्हें अपनी एक फिल्म में अभिनय करने का ऑफर दिया था. इस संबंध में फाहाद ने कहा था कि “मैं विशाल भारद्वाज के संपर्क में हूं. उन्होंने मुझे एक स्क्रिप्ट भेजी थी, जो मुझे बहुत पसंद आई थी. मुझे उम्मीद है कि वह अभी इस पर काम कर रहे होंगे. यह स्क्रिप्ट इतनी अच्छी थी कि मैंने उनसे कहा कि सर, कृपया इस पर काम करें.”
फ़ाज़िल ने यह भी कहा था कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड की किसी फिल्म में तब काम करेंगे जब वह अंदर से इस इडस्ट्री में काम करने का आत्मविश्वास महसूस करेंगे. फिलहाल वह मलयालम फिल्मों के आभारी हैं क्योंकि वह मानते हैं मॉलीवुड के कारण ही उन्हें अच्छी भूमिकाएं मिल रही हैं.
4. नयनतारा
साउथ की जानीमानी अदाकारा नयनतारा को शहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करने का अवसर मिला था. उन्हें चेन्नई एक्सप्रेस के एक सॉन्ग वन टू थ्री फोर, गेट ऑन द डांस फ्लोर में आइटम सॉन्ग का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ इनकार कर दिया. बाद में ये मौका द फैमिली मैन में श्रीकांत की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्रियमणी को मिला.
5. अल्लु अर्जुन
साउथ फिल्मों का शायद ही कोई ऐसा दीवाना होगा जिसे अल्लु अर्जुन की फिल्मों और उनके अभिनय ने लुभाया ना हो. अल्लु अर्जुन साउथ के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनका अपना एक अलग और मजबूत फैन बेस है. कहा जाता है कि अल्लु को कबीर खान की बजरंगी भाईजान फिल्म ऑफर की गई थी. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज करने के बारे में सोचा गया था इसी वजह से अल्लू अर्जुन को यह फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस ऑफर के लिए मना कर दिया. इसके बाद यह ऑफर ऋतिक रोशन को मिला और उसके बाद इस फिल्म के लिए सलमान खान से बात की गई. कहा जाता है कि अल्लू अर्जुन को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 का ऑफर भी मिला था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.
6. निविन पॉली
मलयाली अभिनेता निविन पॉली ने कहा था कि वह तमिल, तेलुगु या हिंदी फिल्मों में काम करने में सहज नहीं हो पाएंगे. माना जाता है कि पॉली अनुराग कश्यप के साथ एक फिल्म करने वाले थे. उनकी एक तस्वीर फिल्म निर्माता के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं. हालांकि बाद में इस संबंध में कोई भी बात सामने नहीं आई. कहा जाता है कि उन्हें मनमर्जियां में विक्की कौशल द्वारा निभाया गया रोल ऑफर किया गया था.
यह भी माना जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत अभिनित फिल्म छिछोरे के लिए पॉली पहली पसंद थे. उन्होंने कहा था कि अपनी फिल्म कायमकुलम कोचुन के लिए उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू का ऑफर ठुकरा दिया था.
7. रश्मिका मंदना
देश भर में नेशनल क्रश के रूप में प्रसिद्ध रश्मिका मंदाना को जर्सी के हिंदी रीमेक फिल्म में शाहिद कपूर की अभिनेत्री बनने का ऑफर मिला था. आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को अस्वीकार करने का कारण बताया था. उन्होंने कहा था कि “मैंने अब तक जो विकल्प चुने हैं, उसके कारण मुझे यह मौका मिला है. मुझे नहीं लगता कि यह चुनाव खराब होगा. मैंने अभी तक कमर्शियल फिल्में ही की हैं और जर्सी एक यथार्थवादी फिल्म है. अगर मैं ‘जर्सी’ जैसी फिल्म करूं और अपने किरदार को अच्छे से निभाने में सक्षम न हो सकूं तो ये बुरा होगा.”
8. पुनीत राजकुमार
पुनीत राजकुमार ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में ही काम करते हैं. उन्हें बजरंगी भाईजान फिल्म की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया क्योंकि वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट से प्रभावित नहीं हुए थे. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एसएस राजामौली के पिता लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने इस संबंध में कहा था कि “निर्माता रॉकीलाइन वेंकटेश ने उन सभी से संपर्क किया था, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को क्यों स्वीकार नहीं किया.”
9. यश
कन्नड सुपरस्टार यश का एक मजबूत फैनबेस रहा है लेकिन केजीएफ में रॉकी की भूमिका निभाने के बाद उनके फैन्स की संख्या पहले से कई गुना बढ़ गई है. कहा जाता है कि यश को फिल्म लाल कप्तान के लिए ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. यश के इनकार के बाद ही यह फिल्म सैफ अली खान के पास गई थी.
10. दर्शन
कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के चार्मिंग स्टार कहे जाने वाले दर्शन को सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में विलेन का किरदार ऑफर किया गया था. उनके मना करने के बाद इस रोल के लिए सुदीप किच्चा को चुना गया.
11. विजय देवरकोंडा
अर्जुन रेड्डी में अपना दमदार अभिनय प्रदर्शन दिखाने वाले विजय देवरकोंडा को कई फिल्म निर्माताओं ने बॉलीवुड फिल्मों में कास्ट करने के लिए संपर्क किया लेकिन उन्होंने सभी फिल्मों के लिए इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने करण जौहर की फिल्म लिगर के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी.