नाहन, 18 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President Jagat Prakash Nadda) के पांवटा साहिब व नाहन प्रवास को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। 20 अगस्त को पांवटा साहिब के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की नाहन में जनसभा होनी है। हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोली जा सकती है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क को मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की 250 बसों को भाजपा ने बुक कर लिया है। शिमला व हमीरपुर मंडल से 180 बसें पहुंचेगी। शेष 70 बसों का इंतजाम नाहन डिपो कर रहा है। इसमें सोलन डिपो की 40 बसें शामिल हैं। यानि साफ है कि सिरमौर में तो 19 व 20 अगस्त को करीब 90 फीसदी लोकल रूट प्रभावित रहेंगे।
इसके बाद सोलन डिपो पर असर पड़ सकता है। शिमला मंडल से अन्य डिपुओं की बसों को भी सिरमौर भेजा जा रहा है। नाहन विधानसभा क्षेत्र की रैली के लिए कुल 120 बसें चलेंगी। जबकि पांवटा साहिब के लिए 130 बसों की तैनाती की गई है।
जानकारों की मानें तो नाहन व पांवटा साहिब क्षेत्रों में औसतन हरेक पंचायत के लिए 2 से 3 बसें उपलब्ध करवाई गई हैं, जो गंतव्य से रैलीस्थल तक लोगों को लाने व ले जाने का दायित्व निभाएगी।
कौन-कौन से डिपो प्रभावित...
एमबीएम न्यूज नेटवर्क को मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक नाहन डिपो की 70 बसें तैनात हुई हैं। इसके बाद सोलन यूनिट से 45 बसों को तैनात किया गया है। तारा देवी से 35 बसें पहुंचेगी। शिमला ग्रामीण से 35 बसों को तैनात किया गया है। रोहडू व परवाणु से 10-10 बसें मंगवाई गई हैं। शिमला की लोकल यूनिट से भी पांच बसों की तैनाती हुई है।
उधर, हमीरपुर मंडल से ऊना व बिलासपुर से 10-10 बसों को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा नालागढ़ डिपो की 10 बसों को भी नाहन व पांवटा साहिब पहुंचने की हिदायत मिल चुकी है।
जानकारों का कहना है कि 19 अगस्त को ये बसें अपने संबंधित डिपो से पांवटा साहिब व नाहन के लिए रवाना होंगी। 20 अगस्त की देर रात वापस पहुंच सकती हैं। लिहाजा, ये माना जा सकता है कि दो दिन इन डिपुओं में रूट प्रभावित होंगे।
ये समस्या….
नाहन के चौगान मैदान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के लिए 120 बसें तैनात हो रही हैं। बड़ी सिरदर्दी ये है कि 120 बसों की पार्किंग कहां की जाए। शहर में चंबा ग्राउंड को अगर पार्किंग स्थल बना भी दिया जाता है तो भी काफी विकट परिस्थिति पैदा हो सकती है। इसके अलावा वीवीआईपी मूमेंट भी होगी। इसके अलावा अधिकारियों व नेताओं के वाहनों की पार्किंग भी समस्या है।