केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज, 15 अगस्त को रेगुलर उम्मीदवारों के लिए सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in से कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए सीबीएसई की ओर से एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.
कक्षा 10 के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 23 से 29 अगस्त और कक्षा 12 के लिए 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2 परीक्षा पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी. कंपार्टमेंट परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए प्रवेश पत्र केवल स्कूल द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है. छात्र अपने संबंधित स्कूलों से कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाएं
-“परीक्षा संगम पोर्टल” पर क्लिक करें.
-फिर “स्कूल” पर क्लिक करें और ‘प्री-एग्जाम एक्टिविटीज’ पर जाएं.
-‘एडमिट कार्ड, सेंटर मटेरियल फॉर कॉम्पट एग्जाम 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
-यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
-प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.