सुहाना सफ़र: भारतीय रेलवे के वो ख़ूबसूरत रूट, जो आपके सफ़र को हमेशा के लिए याद बना देंगे

ट्रेन का सफर हो और विंडो सीट, तो आपका सफर बेहद दिलचस्प बन जाता है. रास्ते में पड़ने वाले पहाड़, जंगल के नज़ारे, रेगिस्तान, समुद्र सफर को रोचक बना देते हैं. तो आज बात उन भारतीय ट्रेन रूट्स की जिन पर सफर करने पर आपको कुदरत के खूबसूरत नज़ारों का दीदार होगा.

Darjeeling toy train route

1.जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग

जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक ट्रेन रूट का सफर बहुत ही दिलकश होता है. इस रूट पर आपको खूबसूरत चाय के बागान देखने को मिलेंगे. पहाड़ों की ऊंचाई पर चढ़ती ट्रेन का सफर करना बहुत ही सुहावना है.

Best Train Routes

दार्जिलिंग भारत के के बहुत ही खूबसूरत स्टेशन्स में से एक है. ये सबसे पुराना माउंटेन रेलवे है. इस रेलवे रूट को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया है. इस रूट्स पर बर्फ से ढके पहाड़, जिगजैग और मोड़ आपके सफर को बेहद रोचक बना देते हैं. इस रूट का कंचनजंगा चोटी का नजारा बहुत ही दिलकश होता है.

Best Train Routes

2.कालका से शिमला

96 किमी का कालका-शिमला रूट पर टॉय ट्रेन चलती है. इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में नंबर 4 पर जगह दी गई है. इस रूट को 1903 में शुरू किया गया था.

Kalka to Shimla

5 घंटे के इस सफर की मंजिल जितनी खूबसूरत है, उतने ही दिलकश हैं इस रूट में पड़ने वाले बड़े-बड़े हरे-भरे पेड़, घाटियां, जंगल और कुदरत के कई दिलकश नज़ारे. इस मार्ग पर ट्रेन 102 सुरंगों के साथ 82 पुलों से होकर गुजरती है.

Mumbai to Goa

3.मुंबई से गोवा

यह दोनों स्थान पर्यटकों के लिए बहुत ही अच्छी जगह मानी जाती है. इन दोनों जगह को जोड़ने वाली ट्रेन रूट पर सफर करना बेहद सुखद अनुभव देता है. इस रूट पर जहां एक तरफ सह्यादारी पहाड़ियां तो दूसरी तरफ अरब सागर दिखाई पड़ता है. इन दोनों कुदरत के नजारों के बीचों-बीच सफर करना अपने आप में एक शानदार पल होता है. इस मार्ग पर सुरंगें, पुल, घाटियां, कई छोटी नदियां, हरे-भरे मैदान से लेकर कई कुदरत के नज़ारे देखने को मिलते हैं. जो आपके सफर को यादगार बना देते हैं.

dudhsagar Water Fall

4. गोवा से कर्नाटक

गोवा में वास्कोडिगामा से कर्नाटक के लोंडा तक का सफर बहुत ही सुहावना होता है. इस रूट पर आप गोवा के खूबसूरत गांव देख सकते हैं. साथ ही आपको हरे-भरे जंगल और पहाड़ी इलाका भी देखने को मिल जाएगा.

dudhsagar

इस रूट पर दूधिया झरने के बीच से गुजरती ट्रेन आपके सफर को खुशनुमा बना देगी. जैसे-जैसे सफर आपका आगे बढ़ेगा हरियाली कम होकर झरने दिखाई देने लगेंगे. खिड़की के बगल में बैठे यात्री झरने के हल्के छींटों का आनंद उठाते हुए दिलकश नज़ारे का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

Kanyakumari to Thiruvananthapuram

5.कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम

इस रूट पर आप दक्षिण भारत के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकते हैं. ‘आइलैंड एक्सप्रेस’ से आप इस मार्ग पर सफर करते हुए तमिलनाडु और केरल की वस्तुकला को अपनी यादों में समेट सकते हैं. 20 घंटे के इस सफर में आप खूबसूरत चर्चों और मंदिरों की इमारतों को देखते हुए अपनी मंजिल पर कब पहुंच जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा.

jodhpur-jaisalmer-train-route

6.जैसलमेर से जोधपुर

इस रूट्स पर भी आपको प्राकृतिक खूबसूरती का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा. इस मार्ग पर पड़ने वाले रेगिस्तान से लेकर वहां की बस्तियां, ऊंट, जेरोफाइटिक पेड़, टीले, पिली मिट्टी और ऐतिहासिक किले इत्यादि का दिलकश नजारा आपको देखने को मिलेगा. ‘डेजर्ट क्वीन’ नाम की ट्रेन पर बैठकर आप 6 घंटे के सफर में कई यादगार पलों को समेट सकते हैं.

7.मंडप से रामेश्वरम

इस रूट्स पर सफर करना वाकई एक यादगार सफर आपके लिए बन सकता है. आप ट्रेन पर बैठकर समुद्र के ऊपर बने पम्बम ब्रिज से गुजरेंगे. जो भारत का दूसरा सबसे लंबा ब्रिज है.

pamban bridge

यह ब्रिज भारत के प्रमुख क्षेत्रों को पंबन आइलैंड से जोड़ता है. इस खूबसूरत नज़ारे का दृश्य आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. इस पूरी यात्रा में तक़रीबन एक घंटे का वक़्त लगता है. इस मार्ग पर सफर करना बेहद सुहावना होता है.

matheran

8.माथेरान हिल रेलवे

इस रूट पर सफर करना अपने आप में बेहद सुखद अनुभव देगा. यह महाराष्ट्र की विरासत के रूप में बचा एक मात्र रेलवे मार्ग है. माथेरन को मुंबई के अलावा कई अन्य राज्य के लोग काफी पसंद करते हैं. यहां की शांति आपके दिलों को जो सुकून देती है उसका आप अंदाजा सिर्फ़ तस्वीरों से नहीं लगाया जा सकता.

Best Train Routes

ये रेलवे लाइन 1901 से 1907 के बीच बनकर तैयार हुई थी. इसे अकबर पीरभोय ने बनवाया था. इस मार्ग पर ट्रेन खूबसूरत घने जंगल और सुरंग से होते हुए 20 किमी का सफर तय करती है.

karjat to lonavala

9. कर्जत से लोनावला

पश्चिमी घाटी से गुजरने वाली इस रूट्स पर ट्रेन का सफर करना बेहद सुहावना होता है. जहां रास्ते में आपको ठाकुरवाड़ी, मंकी हिल्स और खंडाला मिलेगा. आप खुद को कुदरत के खूबसूरत और दिलकश नजारों में खोया पाएंगे. मानसून के मौसम में इस रूट्स पर सफर करना और भी मजेदार होता है.

Best Train Route

10.जम्मू से उधमपुर

जम्मू-कश्मीर रेलवे भारत की सबसे खूबसूरत रेलवे रूट्स में से एक हैं. जो 20 सुरंगों और पहाड़ों के बीच 100 पुलों से होकर गुजरती है. इसी में एक जम्मू से उधमपुर रेलवे मार्ग पर सफर करना आपके लिए यादगार बन सकता है. बर्फीले चट्टान से लेकर आपको 53 किमी की दूरी तय करते हुए कई खूबसूरत कुदरत के नजारों का दीदार होगा.

chenab bridge

चिनाब ब्रिज, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. उससे होकर आपकी ट्रेन गुजरेगी तो आप उसे अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. इसी तरह कश्मीर रेलवे लाइन पर आपको श्रीनगर से बारामूला मार्ग पर शानदार बर्फीले पहाड़ का दृश्य देखने को मिल सकता है.