गर्मियों के दिनों में अक्सर सूखे जैसे हालात जिला सोलन में बन जाते हैं और इस बार भी सूखे जैसे हालात जिला में बने हुए हैं,बारिश न होने से अब तक करीब किसानों की फसलों को 22 करोड का नुकसान कृषि विभाग सोलन द्वारा आंका गया है। सूखे जैसे हालात भविष्य में ना बने इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों से वाटर टैंक बनाने की अपील की गई है।कृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ डी.पी.गौतम का कहना है कि रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए वाटर टैंक किसानों को बनाने चाहिए ताकि जब पानी की किल्लत हो तो इन टैंकों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा सके वहीं कृषि विभाग टैंक बनाने के लिए किसानों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रहा है,उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का भी लाभ किसानों को उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जुलाई अगस्त के महीने में 65% बारिश होती है ऐसे में किसानों को इन दिनों में पानी की टैंक बनाकर पानी की स्टोरेज करनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अपील की कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का किसान लाभ उठाएं ।