सैनिक स्कूल में TGT, PGT सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू, 44900 मिलेगी सैलरी

सैनिक स्कूल, झांसी (UP) ने TGT, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, म्यूजिक टीचर, आर्ट सहित विभिन्न पदों (Sainik School Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Sainik School Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Sainik School की आधिकारिक वेबसाइट sainikschooljhansi.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Sainik School Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Sainik School Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sainikschooljhansi.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों (Sainik School Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Sainik School Jhansi Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Sainik School Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Sainik School Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 14 पदों को भरा जाएगा.

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 अगस्त 2022

Sainik School Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण 
कुल पदों की संख्या-14

TGT (जनरल साइंस) -01
TGT हिंदी (नियमित) -02
TGT गणित (नियमित) -01
TGT (सामाजिक विज्ञान) (नियमित) -02
TGT (अंग्रेजी) (नियमित) -01
TGT संस्कृत (नियमित) -01
आर्ट मास्टर (संविदात्मक) -01
संगीत शिक्षक (संविदात्मक) -01
लाइब्रेरियन (संविदात्मक) -01
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी (संविदात्मक) -01
पीटीआई-सह मैट्रन (संविदात्मक) -01
कार्यालय अधीक्षक (संविदात्मक) -01

Sainik School Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

Sainik School Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा

TGT (जनरल साइंस), TGT हिंदी, TGT गणित, TGT (सामाजिक विज्ञान),TGT (अंग्रेजी),TGT संस्कृत, आर्ट मास्टर, संगीत शिक्षक (संविदात्मक) के लिए आयुसीमा- 21 वर्ष से 35 वर्ष तक
लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट बायोलॉजी, पीटीआई-सह मैट्रन और कार्यालय अधीक्षक के लिए आयुसीमा- 18 वर्ष से 50 वर्ष तक

Sainik School Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपये
SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये