सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी. उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था. यह उनकी पहली फिल्म थी.
बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. 6 साल पहले सोनाली फोगाट के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनका शव फार्म हाउस में मिला था. जिस समय उनके पति की मौत हुई वो मुंबई में थी. सोनाली के पति राजनीति में थे.
सोनाली के परिवार में उनके पिता हैं, जो पेशे से किसान हैं. उनकी तीन बहनें और एक भाई है. अपनी बहन के देवर से ही सोनाली की शादी हुई थी. सोनाली फोगाट ने 2006 में अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की.
सोनाली फोगाट सबसे ज्यादा चर्चा 2020 में आईं, जब उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक कृषि अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आईं थीं. इसके बाद उनके ऊपर एफआईआर भी हुई थी.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर सीट से किस्मत आजमाई थी. सोनाली यह चुनाव हार गई थी. इस चुनाव में सोनाली फोगाट कुलदीप बिश्नोई से किसी भी राउंड में आगे नहीं रही. कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से अधिक वोट प्राप्त किए.
बता दें कि सोनाली फोगाट सोशल मीडिया, खासकर टिकटॉक पर बेहद एक्टिव रहती थी. टिकटॉक पर उनको लाखों यूजर्स फॉलो करते थे. वहीं उन्होंने बिग बॉस में भी भाग लिया था.