सोनिया गांधी से पूछने के लिए ED के पास सवाल नहीं बचे थे, इसलिए उन्हें जाने को कहा गयाः जयराम रमेश

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय गई थीं और उनसे 2-3 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें जाने की अनुमति दी, क्योंकि उनके पास पूछने के लिए और कुछ नहीं था. बकौल जयराम रमेश, ED ने कहा कि हमारे पास कोई सवाल नहीं, आप जा सकती हैं. मगर सोनिया जी ने कहा कि आपके जितने सवाल हैं, पूछिए, मैं रात 8-9 बजे तक रुकने को तैयार हूं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश. (File Photo)

जयराम रमेश ने कहा, ‘ईडी ने जांच रोक दी क्योंकि सोनिया गांधी ने अनुरोध किया था कि वह COVID-19 से पीड़ित हैं, यह कहना निराधार है. पूछताछ खत्म हो गई क्योंकि ईडी के पास पूछने के लिए कुछ नहीं था. सोनिया जी ने कहा कि मैं एक कोविड पेशेंट हूं, मुझे दवा लेनी है. इसलिए मैं अपनी दवा लेने के लिए एक ब्रेक लेना चाहती हूं. मैं बैठने के लिए तैयार हूं और चाहे जो भी समय लगे, मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. लेकिन ईडी ने कहा कि हमारे पास पूछने के लिए और कोई सवाल नहीं है, इसलिए वह चली गईं.’

जयराम रमेश ने किया ईडी सूत्रों के हवाले से चल रहीं खबरों का खंडन
दरअसल, जयराम रमेश प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन कर रहे थे, जिसमें कहा गया कि नेशनल हेराल्‍ड मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के निवेदन पर ईडी ने गुरुवार की पूछताछ जल्द खत्‍म कर दी. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि ईडी के पास दोपहर 3 बजे के बाद कोई और सवाल नहीं थे. सोनिया गांधी द्वारा पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने की पेशकश के बावजूद, ईडी ने आज पूछताछ समाप्त की. हमें शाम 4 बजे किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन से निकलने की अनुमति दी गई.

सोनिया गांधी ने की थी ED दफ्तर में रुकने की पेशकश: जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा, ‘कांग्रेस प्रमुख आज ईडी के समक्ष पेश हुईं. करीब दो-ढाई घंटे वहां रहीं. उसके बाद ईडी ने कहा कि हमें और सवाल आपसे नहीं करने हैं, आप जा सकती हैं. तो सोनिया ने कहा, नहीं, जो भी आपके पास सवाल हैं पूछिए. मैं यहां 8 बजे, 9 बजे रात तक बैठने के लिए तैयार हूं. मैं कल भी आ सकती हूं. चूंकि मुझे दवाई लेनी है, मैं कोविड मरीज हूं, ऐसे में मुझे पहले से बता दीजिए कि कितने दिन आप मुझसे सवाल करेंगे. इस पर ईडी ने कहा कि नहीं, आज आपकी जरूरत नहीं है. कल भी जरूरत नहीं है. इसके बाद कांग्रेस प्रमुख की ओर से ईडी के पास आवेदन गया कि यदि कुछ सवाल बाकी हैं तो सोमवार को पूछताछ करें, मैं आने के लिए तैयार हूं.’