सोलन आरटीओ अधिकारी के आदेश के बाद भी  वर्दी में नहीं दिखे ऑटो चालक 

सोलन में  ऑटो  बेहद अधिक चलते है।  उन्हें व्यवस्थित करने के लिए आरटीओ अधिकारी द्वारा  कठोर कदम उठाए जा रहे है।  जहाँ एक और ऑटो चालकों को ओवर लोडिंग करने की हिदायत दी जा रही है।  वही एक माह पहले ऑटो चालकों को फरमान सुनाया गया था कि उन्हें ऑटो चलाते समय चालक वर्दी में होगा।  इस नियम को 1 फरवरी से लागू करने की बात भी कही गई थी।  लेकिन आज कोई भी ऑटो चालक वर्दी में दिखाई नहीं दे रहा था।  मानों उन् पर किसी अधिकारी के आदेशों का कोई असर नहीं हुआ।  बल्कि आज अधिकारी भी बैक फुट पर नज़र आए।
आरटीओ अधिकारी  गोपाल चंद शर्मा  से जब इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि आज ऑटो चालकों का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला था और उन्होंने आग्रह किया है कि उन्हें कुछ और मोहलत प्रदान की जाए।  इस लिए विभाग ने उन्हें और कुछ दिन का समय दिया है। अधिकारी ने साथ में यह भी कहा कि बेशक आज वह बिना वर्दी के ऑटो चला रहे है लेकिन वर्दी डालने का नियम आज से लागू हो चुका है।  उन्होंने बताया कि अभी बिना वर्दी  ऑटो चालकों के चालान नहीं किए जाएंगे लेकिन जल्द ही उचित कार्रवाई भी की जाएगी।