सोलन इन्नर व्हील मिड टाउन क्लब की मोनिका बंसल को प्रधान व अंजू पबयाल को सचिव की जिम्मेवारी

सोलन के निजी होटल में इन्नर व्हील मिड टाउन क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी कार्यक्रम मे एक्सचेंज ऑफ कॉलर समारोह में मोनिका बंसल को प्रधान व अंजू पबयाल को सचिव वर्ष 2022 -23 के लिए नियुक्त किया गया । इंस्टालेशन सेरेमनी में हिमाचल प्रदेश एससी एसटी डेवलपमेंट कारपोरेशन एवं महिला विकास निगम सोलन की एमडी सोनाक्षी सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस अवसर पर उन्होंने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की वही क्लब द्वारा दो बच्चो की पढ़ाई का खर्च उठाया वही सोलन जेल में महिला बंधियो के लिए एक एलईडी भेंट की गई व एक जरुरत मंद महिला को सिलाई मशीन दी गई इस अवसर पर क्लब में नए सदस्यों को भी जोड़ा गया व सोलन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिलाओ को सम्मानित भी किया गया
मुख्य अतिथि सोनाक्षी सिंह तोमर ने निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि इनर व्हील मिड टाउन क्लब निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का कार्य कर रहा है । जिसका समाज में बहुत बड़ा महत्व है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की क्लब द्वारा सोशल वर्क के कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से किये जा रहे है चाहे वो महिलाओ के उत्थान के कार्य हो ट्री प्लांटेशन हो या मेडिकल केम्प लगाना हो
नव निर्वाचित प्रधान मोनिका बंसल ने पद ग्रहण करते हुए सभी अतिथियों एवं क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और बताया कि ये विश्व की अकेली ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य केवल मानवता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा कई प्रोजेक्टस किए जाएंगे। उनकी प्राथमिकता शिक्षा व नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना होगा।जिसमे महिलाओ के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम, व्यवसायिक कोर्स संचालित किए जाएंगे,उनमे से मेडिकल केम्प ओल्ड ऐज रिक्रीशन सेंटर , बेटी है अनमोल, नशे के खिलाफ अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण,आदि कई सामाजिक आदि प्राथमिकता रहेगी।इस अवसर पर उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन भी किया ।
अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन नीलम अग्रवाल ने आये सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
[10:46 AM, 7/25/2022] Kirti Kaushal: प्रेसिडेंट मोनिका बंसल , विपी रैना गुप्ता ,आईपीपी शैली पाहुजा, सेकटरी अंजू पब्याल,कोषाध्यक्ष अंजू गर्ग, दीपाली ठाकुर, ज्योति आनंद ,उषा ठाकुर, नीलम अग्रवाल, सुमन बट्टू ,सविता भल्ला, रेनू शर्मा, नीलम ठाकुर