सोलन ओल्ड बस स्टैंड पर मल्टी स्टोरी तो क्या साधारण पार्किंग भी नहीं बना पा रही नगर निगम

सोलन में पार्किंग की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। जिसके चलते आम आदमी को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर निगम के पास गिने चुने पार्किंग स्थल है। रेलवे स्टेशन के समीप पिछले कई वर्षों से पार्किंग का कार्य चल रहा था लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हो पाया है। पुराने बस स्टैंड के समीप पार्किंग प्रस्तावित थी लेकिन कुछ खामियों की वजह से अभी तक यह कार्य भी आरम्भ नहीं हो पाया है। पार्किंग स्थल कम और वाहंन अधिक होने के कारण शहर वासियों को वाहंन सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं जिसकी वजह से उनके भारी भरकम चालान कर दिए जाते है। लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। कांग्रेस की नगर निगम से शहर वासियों को बेहद आशाएं थी लेकिन वह आशाएं भी अब टूटती नज़र आ रही है। ओल्ड बस स्टैंड पर मल्टी स्टोरी तो क्या साधारण पार्किंग भी नगर निगम नहीं बना पा रही है।

सोलन के व्यवसायी मुकेश गुप्ता ने कहा कि सोलन शहर में पार्किंग की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने शहर वासियों को वायदा किया था कि पुराने बस स्टैंड पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बना कर देंगे। लेकिन किसी ने भी अपना वायदा पूरा नहीं किया। जिसकी वजह से सोलन शहर का व्यवसाय भी बेहद प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब कर्नल धनीराम शांडिल मंत्री बने है अब उनसे शहर वासियों को बेहद उम्मीदें है वह चाहते है कि विधायक इस पार्किंग का कार्य जल्द आरम्भ करेंगे ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।