madan thakur solan bjp mandal president, kc chaman solan dc

सोलन का विधायक हो या व्यापारी जो भी नियमों को ताक पर रख कर पहुंचा मंदिर उसके खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई : मदन ठाकुर 

भाजपा और कांग्रेस में  जुबानी जंग छिडी  हुई है  वार पलट वार किए जा रहे हैं | कांग्रेस प्रेस वार्ता करती है तो भाजपा भी उसका जवाब प्रेस वार्ता के माध्यम से देती है वहीँ पिछले कल शहरी कांग्रेस ने मिनी सचिवालय में ज्ञापन सौंपा और मुख्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की तो उसके जवाब में सोलन भाजपा ने भी   उपायुक्त सोलन के सी चमन को  ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से सोलन के विधायक धनीराम शांडिल को घेरने का प्रयास किया | यह ज्ञापन मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में सौंपा गया | इस मौके पर भाजपा नेता भरत साहनी , नरेश गांधी , धर्मेंद्र ठाकुर , मौजूद रहे | मदन ठाकुर  कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए  कहा कि  शूलिनी शोभा यात्रा के दौरान सारा सोलन सरकारी नियमों का पालन कर रहा था लेकिन सोलन के विधायक नियमों की उलंघना कर  वी आई पी कल्चर दिखाते हुए मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंच गए थे जो सरासर गलत है | 
       सोलन मंडल अध्यक्ष    मदन ठाकुर ने  रोष जताते हुए कहा कि शूलिनी माता की शोभा यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई थी और किसी का भी मंदिर में प्रवेश वर्जित था लेकिन उसके बावजूद भी सोलन के विधायक अन्य लोगों के साथ मंदिर में आए जो सरासर गलत है | उन्होंने कहा कि सोलन के विधायक ने धारा 144 की उलंघना की है इस लिए वह चाहते है कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी नियमों की उलंघना न करे |  उन्होंने पूछे गए सवाल में यह भी कहा कि  सोलन की जनता हो या  जो भी व्यक्ति  नियमों की उलंघना कर मंदिर में माथा टेकने के लिए आए थे उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए |