सोलन के किसान जंगली जानवरों और बंदरों से बेहद परेशान थे | क्योंकि ,यह किसानों की फसल को तहस नहस और पूरी तरह से बर्बाद कर देते थे | यहाँ तक कि कुछ किसानों ने कृषि करना छोड़ दिया था | वह अपने बच्चों को कृषि की बजाए आस पास चल रहे उद्योगों में रोज़गार दिलवाने को मजबूर हो गए थे, लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा किसान की फसलों की रक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है |
उन्हें 85 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है | जिसके चलते सोलन के किसान बेहद ख़ुश है ,और वह इन योजनाओ का भरपूर फायदा उठा रहे है | यह जानकारी कृषि विभाग के एसएमएस एच एल आज़ाद ने दी |
कृषि विभाग के एसएमएस एच एल आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगली जानवरों और बंदरों से फसल को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने के लिए 85 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है | इसके अलावा यौगिक फेंसिंग लगाने के लिए 70 प्रतिशत का अनुदान दे रही है | उन्होंने बताया कि तीसरी योजना के तहत कांटेदार तार लगाने के लिए भी किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है | इन तीनों योजनाओं का सोलन के जागरूक किसान भरपूर फायदा उठा रहे हैं | — बाईट कृषि विभाग के एसएमएस एच एल आज़ाद